कोविड के 95 प्रतिशत केस में यह खतरनाक बीमारी नहीं: डॉ आशा जैन

Dr. Asha jain khabargali

रायपुर(khabargali)। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ आशा जैन (एमडी डीएनबी) ने कहा है कि कोविड के 95 प्रतिशत केस में यह खतरनाक बीमारी नहीं है। इसे हम सीमित कर सकते हैं। लेकिन गर्भवती महिलाओं और बच्चों के कोविड मामलों में उनसे संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली जानी चाहिए।

डॉ जैन ने कहा कि कहा कि आज कोविड ने महामारी का रूप लिया है और ये लगभग पूरे परिवारों को चपेट में ले रहे, इससे गर्भवती महिलाएं, घर के बुज़ुर्ग और छोटे बच्चे सभी चपेट में आ रहे हैं।

गर्भवती महिलाएं है कि 95% केसेस में कुछ भी कॉम्प्लिकेशन नहीं है। मगर आप हर दवाई नहीं ले सकते इसलिए आपको अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह से ही कोविड-19 पर दवाई लेनी होगी। 15 दिन का आपको आइसोलेशन रखना है। यदि घर के बच्चे इससे इफ़ेक्ट होते है तो शिशु रोग विशेषज्ञ से आप सलाह ले क्योंकि शिशु रोग विशेषज्ञ उनकी सही दवाई और सही मात्रा बता सकते हैं।

Category