'मिलिये मंत्री से' कार्यक्रम में सर्वाधिक 21 बार बैठकर पहले नंबर पर आए केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर 

Khabargali, Meet the Minister, 21 times, Cabinet Minister,  Minister of Forest Housing and Environment, Mohammad Akbar

आज भी राजीव भवन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात की

रायपुर (khabargali) मिलिये मंत्री से' कार्यक्रम में आज 13 जनवरी सोमवार को वन आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर दोपहर 12.30 बजे से राजीव भवन में कांग्रेसजनों से मिले एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं, शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही की.  केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर मुलाकात कार्यक्रम के बाद राजीव भवन में उपस्थित मीडिया के साथियों से भी चर्चा करेंगे। मुलाकात कार्यक्रम का समन्वय महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा करेंगे.

अकबर सर्वाधिक 21 बार बैठे, कुछ सिर्फ तीन बार 

राजीव भवन में नियमित रूप से बैठने के मामले में वन मंत्री मोहम्मद अकबर पहले नंबर पर हैं।आज के दिन को मिलाकर वे सर्वाधिक 21 बार राजीव भवन में बैठे और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात कर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं, शिकायत एवं सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही की। गौरतलब है कि इस मामले में अन्य मंत्री काफी पीछे हैं। एक-दो तो ऐसे हैं, जो सिर्फ तीन बार ही राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुुंचे। संगठन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं से मेलजोल के साथ उनकी दिक्कतें दूर करने और योजनाओं का फीडबैक लेने की है। इसके बावजूद ज्यादातर मंत्री इसमें अपनी रुचि नहीं दिखा रहे। इस पर संगठन की भी नजर है।

Image removed.Image removed.