मोदी मैजिक. .देखें जादूगर की 64 फोटो का कोलाज

Modi
Image removed.Image removed.Image removed.

 

Image removed.

Stylish icon बन गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

Khabargali.लोकसभा के परिणाम लगभग आ गए है और भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ये भी साफ हो गया है. लोकसभा 2019 में भी मोदी के चेहरे के बल पर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। बहरहाल हम मोदी के जाादूई व्यक्तित्व , स्टाइल और  ड्रैसिंग स्टाईल की बात कर रहे है. लोग प्रधानमंत्री मोदी की लाख आलोचनाएं कर लें, लेकिन एक बात से बिलकुल सहमत होंगे कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी पहचान अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से भी है. उन्हें 'स्टाइल आइकॉन' कहना जरा भी गलत नहीं होगा. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर गए थे. जहां उन्होंने 'मुण्डू' पहना. ये दक्षिण भारत का पारंपरिक परिधान है. फिर चाहे वह हिंदुत्व का संदेश हो या फिर मतदान के दिन केदारनाथ से विश्वनाथ की नगरी काशी को साधना प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने नए-नए लुक इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते रहते हैं. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां के पारंपरिक परिधान जरूर पहनते हैं. कहते हैं जैसा देश वैसा भेस. प्रधानमंत्री भीजहां भी जाते हैं वहीं के रंग में दिखते हैं. उनकी टीशर्ट और ट्राउजर्स पहनकर गोल्फ खेलते तस्वीर भी मशहूर हुई थी. मोदी को अक्सर टेक्सन हैट और ट्रेंच कोट भी पहने देखा जा सकता है. जिसमें उनका लुक वाकई आई कैचिंग लगता है.मोदी ही हैं. राजनीतिज्ञ भी जो पहले सफारी सूट में दिखाई देते थे अब कुर्ते में दिखाई देते हैं. मोदी जी के हाफ स्लीव कुर्ते इतने पसंद किए गए कि लोगों ने भी वैसे ही कुर्ते पहनना शुरू कर दिया. इन कुर्तों को 'मोदी कुर्ता' ही कहा जाता है. मोदी जी के जैकेट पहनने के बाद ये मोदी जैकेट कहलाने लगी. अब तो मोदी कुर्ते आपको सभी शॉपिंग स्टोर में मिल जाएंगे. खादी इंडिया ने भी मोदी कुर्ता और जैकेट की एक रेंज शुरू की और लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार गांधी जयंती पर खादी के 7 आउटलेट्स पर हर रोज 1400 पीस कुर्ते और जैकेट के बिके. यानी देश भर में खादी के हर आउटलेट पर रोजाना 200 मोदी कुर्ता और जैकेट बिके. दिल्ली के कनाटप्लेस आउटलेट में इस साल अक्टूबर में 14.76 करोड़ की सेल हुई जो पिछले साल की तुलना में 34.71 प्रतिशत बढ़ गई थी.

Related Articles