मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: सभी शहरों के विकास के लिए 1 हजार करोड़ देंगे

Chief Minister's big announcement, 1 thousand crores for the development of all cities, Urban Administration and Development Department, Gaurav Samagam 2023, Chief Minister Bhupesh Baghel, Chhattisgarh, News, khabargali

राज्य के बजट से पहले ही दी यह सौगातें

रायपुर (khabargali) भूपेश सरकार ने राज्य बजट से पहले ही प्रदेश के लिए खजाना खोल दिया है। आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी सौगात देते हुए घोषणा किया कि राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास के लिए लगभग 1 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा।

किस शहर को कितना मिला

नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपये बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ मिलेंगे, भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़, रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़, बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि, सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़ तथा चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा की।

यह महत्वपूर्ण घोषणा भी की 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू करने, युवाओं के रोजगार हेतु रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ खोलने, भिलाई में बनेगी विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन, रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में खुलेंगे अर्बन कार्टेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क, शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी, आधुनिक शौचालय और विकास व्यवस्था की घोषणा, नगर निगमो में बनेंगे स्मार्ट हेल्थ कियोस्क- कियोस्क में बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट की मिलेगी निशुल्क सुविधा, रायपुर शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की घोषणा, भूमि विकास नियम को सरलीकरण करने की घोषणा, अम्बिकापुर में महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन, सड़क निर्माण एवं सौंदरीकरण की घोषणा शामिल है।

Category