ओलंपिक: महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, गोल्ड से 2 कदम दूर

Indian women's hockey team, Olympics, Tokyo, semifinals, goalkeeper Savita Poonia, Argentina, Gurjit Kaur, India, Khabargali

देश बोला- चक दे इंडिया

भारतीय टीम ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी

टोक्यो (khabargali) भारतीय महिला हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. जीत की नायिका रहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया. जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए. वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारतीय पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.

पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन मौके बनाए, लेकिन वह गोल नहीं कर सकी. खेल के नौंवे मिनट में वंदना कटारिया का शॉट पोस्ट पर लगते हुए बाहर निकल गया. ऑस्ट्रेलिया के पास भी गोल करने के मौके थे, लेकिन भारतीय डिफेंस को वह भेद नहीं पाई.

दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा शुरुआती पांच मिनट तक काफी भारी रहा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय गोलकीपर और डिफेंडरों ने इस मौके को नाकाम कर दिया. फिर भारत को मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.

तीसरे और चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को कुल छह पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने इन मौकों को फिर से नाकाम कर दिया. हालांकि तीसरे क्वार्टर के 43वें एवं 44वें मिनट में भारत को भी स्कोर करने करने के मौके मिले. लेकिन नवनीत कौर और रानी रामपाल इसे भुना नहीं सकीं.

1980 के बाद अब आया ये पल

भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में में रहा था. उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी. अब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का चौथे स्थान रहना तो सुनिश्चित हो ही चुका है. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराते ही महिला टीम पहली बार ओलंपिक में पदक जीतना पक्का कर लेगी.

सविता पूनिया के गाँव में जश्न

Indian women's hockey team, Olympics, Tokyo, semifinals, goalkeeper Savita Poonia, Argentina, Gurjit Kaur, India, Khabargali

भारतीय महिला हॉकी टीम की इस जीत में सिरसा के गांव जोधकां की सविता पूनिया की अहम भूमिका रही. इसको लेकर टीम की गोलकीपर सविता के घर में खुशी का माहौल है और उनके माता-पिता भारतीय महिला हॉकी टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. उनको उम्मीद है कि इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर ही घर लौटेगी.

Indian women's hockey team, Olympics, Tokyo, semifinals, goalkeeper Savita Poonia, Argentina, Gurjit Kaur, India, Khabargali

 

Indian women's hockey team, Olympics, Tokyo, semifinals, goalkeeper Savita Poonia, Argentina, Gurjit Kaur, India, Khabargali