पैलोटी कॉलेज में मना सिल्वर जुबली ‘उपलब्धि - 2019’ समारोह

St. Vincent papoti collage
Image removed.

जश्न, 500 छात्र हुए शामिल स्कॉलरशिप - पुरस्कार वितरण किया गया

रायपुर (khabargali) राजधानी के मशहूर सेंट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज के 25 वर्ष पूरे किए जाने के अवसर पर खास सिल्वर जुबली मीट और स्कॉलरशिप एंड पुरस्कार वितरण हेतु ‘उपलब्धि 2019’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान नए पुराने सभी छात्र इस आयोजन में शामिल हुए और अपने कॉलेज की यादें ताजा की। कॉलेज के नए-पुराने छात्रों ने एकदूजे का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस आयोजन की शुरूआत कॉलेज की परंपरानुसार दीप प्रज्वलन कर की गई। अतिथि छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर साथ ही गणेश वंदना का सुंदर प्रस्तुतीकरण नृत्य द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  छ.ग. प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्युलेटरी कमीशन के चेयरमैन डॉ. अंजनी कुमार शुक्ला एवं कॉलेज के डायरेक्टर रेव्ह फादर शान्ति प्रकाश पन्ना थे. मुख्य अतिथि द्वय का स्वागत फ्लोरल बुके तथा शॉल द्वारा किया गया । 

प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने स्वागत भाषण में कहा कि सेन्ट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज की उपलब्धियों की सीमा अनंत है और यह उपलब्धियां लगातार ऊंचाइयों में पहुंचती जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने पधारे अतिथियों को कॉलेज के खेल व एकेडमकि उपलब्धियों से अवगत कराया गया। श्री दुबे ने बताया कि कॉलेज को प्रदेश का प्रथम अंग्रेजी मीडियम कॉलेज के होने का गौरव प्राप्त है।

मुख्य अतिथि डॉ. अंजनी कुमार शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कॉलेज को लगातार तीन वर्ष तक सर्वोत्तम कॉलेज का खिताब जीतने पर बधाई दी। रेव्ह फादर शान्ति प्रकाश पन्ना द्वारा सभी को आशिर्वाद वचन द्वारा अनुग्रहित किया गया।   

चार भागों में हुआ समारोह

  समारोह को चार भागों में बाटा गया था। जिसमें फर्स्ट कैटेगरी रही मेरिट होल्डर स्टूडेन्ट्स की जिन्होंने एकेडमिक क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त की। इस कैटेगरी में 28 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप एवं प्राइज देकर सम्मानित किया गया। दूसरी कैटेगरी इकोनॉमिकली वीक में स्टूडेन्ट्स को स्कॉलरशिप प्रदान की गई ताकि उनकी पढ़ाई निरन्तर बिना किसी बाधा के हो। तीसरी कैटेगरी रही मायनोरिटि के विद्यार्थियों की जिन्होंने एकेडमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया था। चौथी कैटेगरी करीक्युलर एक्टीविटी की जिसमें सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।  स्पोर्ट्स में इन्टरनेशनल, नेशनल, इन्टर कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फुटबाल, क्रिकेट, बास्केटबाल, शूटिंग आदि में पुरस्कार प्रदान किया गया। 

कॉलेज के एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा दिये गये स्कॉलरशिप में है राजीव मुंदड़ा ने अपनी माता स्व. मधु देवी मुंदडा के नाम पर स्कॉलरशिप दिया।  इसी सिलसिले में आशीष ड्रोलिया, सुबोध हरितवाल (दादा जगदीश प्रसाद हरितवाल), सुनील अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष सिंग (होली हार्ट के फाउंडर स्व. अनिता सिंग के नाम पर) स्कॉलरशिप शामिल था। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वागत गीत, स्पोर्ट्स, डांस एवं जुम्बा डांस का प्रदर्शन किया गया। कॉलेज द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।  समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान द्वारा किया गया। 

 कॉलेज का 25 वर्षों का सफर पीपीटी के जरिए प्रस्तुत

उल्लेखनीय है कि कॉलेज से निकले छात्र आज अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर 25 वर्षों के सफर को सभी छात्रों के समक्ष पीपीटी के जरिए प्रस्तुत किया गया। कुछ ऐसे छात्र जो इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके थे उन्होंने वीडियो मेसेज के जरिए अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्रशासक रेव्ह फादर ज्युलियस खेस, उप-प्राचार्य डॉ. जी पद्मा गौरी, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षक गैर शिक्षण सदस्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस खास अवसर पर कॉलेज एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मुंदड़ा, उपाध्यक्ष आशिष ड्रोलिया, सचिव सुबोध हरितवाल एवं अन्य छात्रों ने कॉलेज में कार्यरत एवं पुराने शिक्षकों का सम्मान शॉल व नारियल से किया।

Image removed.Image removed.

 

Category