पीएम मोदी ने लोगों से पूछा ..आपको क्या लगता है कि अगला साल कैसा जाएगा? 2021 में आप सबसे अधिक क्या देखते हैं?

Mann ki baat, Prime Minister Narendra Modi, tweet, how will the next year be ?, Khabargali

आप इसका जवाब MyGov, NaMo App या 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं

27 दिसंबर को ‘मन की बात’ के जरिए मोदी आपको जवाब देंगे

नईदिल्ली (khabargali) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता से बातचीत करेंगे. लेकिन इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से कुछ पूछा है. कि आपको क्या लगता है कि अगला साल कैसा जाएगा? 2021 में आप सबसे अधिक क्या देखते हैं? अब इसका जवाब देशवासी MyGov, NaMo App या 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं.

27 दिसंबर को ‘मन की बात’ का 72 वां संस्करण

वह इस दौरान इस साल आखिरी बार इस कार्यक्रम की माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है. बतादें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 नवंबर को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया था. यह मन की बात का 71वां संस्करण था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति से लेकर किसान कानून पर अपने विचार साझा किए थे.