
रायपुर (khabargali) पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन आज प्रातः 11:00 बजे अटल बिहारी वाजपेई सभागृह में मुख्य अतिथि श्री सुनील सोनी सांसद रायपुर, विशेष अतिथि मोतीलाल साहू विधायक ग्रामीण रायपुर ,आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अशोक चंद्राकर, डी एम ई डॉ विष्णु दत्त की उपस्थिति में संपन्न हुआ .
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया तथा सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन डॉक्टर शशी जोहरी ,डॉक्टर संध्या दुबे, डॉक्टर वर्षा मुनगटवार, डॉक्टर मोनिका अग्रवाल तथा डॉक्टर आकाश लालवानी ने किया . अयोजित समिति के अध्यक्ष डाक्टर तृप्ति नागरिया ने स्वागत उद्बोधन और आयोजन सचिव डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई .इस अवसर पर 6 0वरिष्ठ शिक्षक गणों ,गुरुजनों कर्मचारियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया. अपने उद्बोधन में अतिथियों ने चिकित्सकों के कार्यों की प्रशंसा की .
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डा ललित शाह ने किया . कार्यक्रम का संचालन डा सतीश राठी एवम डॉ दिनेश मिश्र ने किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भारत वर्ष एवं विदेश से आए चिकित्सकों के करीब 1200 परिवारों ने इस हीरक जयंती समारोह में भाग लिया. अतिथियों .का स्मृति चिन्ह डॉक्टर विकास अग्रवाल, डॉक्टर अनिल जैन ,डॉक्टर आशा जैन , डॉक्टर अशोक बजाज और डॉक्टर प्रणिता शर्मा ने प्रदान किया. इस अवसर पर एक संस्मरण पत्रिका का विमोचन किया गया. जिसका संपादक डॉक्टर संजय शर्मा और डॉक्टर दिनेश मिश्रा ने किया.
दोपहर में एकल गायन, समूह गीत, नृत्यका शानदार सफल आयोजन रहा जिसके कार्यक्रम संचालक डॉ सुभाष अग्रवाल,रहे.दोपहर में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता बाद विवाद प्रतियोगिता ,कौन बनेगा करोड़पति आयोजन किया जिसके संचालक डॉ अजय सहाय रहे. इस अवसर पीआर आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया . जीके संयोजक डॉ कल्याण स्वरूप मिश्रा रहे जिसमे डॉ कल्याणस्वरूप मिश्र, डॉ मोनिका अग्रवाल डॉ प्रकाश भागवत, डॉ शची जोहरी डॉ दिलीप वर्मा, डॉ संजय अग्रवाल, डॉ नलिनी माधरिया डॉ पुष्पलता साहू,ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की.
रात्रि में होटल बेबीलोन वी आई पी रोड में सेलिब्रिटी नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव डॉक्टर राकेश गुप्ता ने दी
- Log in to post comments