प्रदेश में कोरोना से आज 9 की मौत हुई, 568 नए मरीज मिले.. रायपुर में 165 पाजिटिव

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक आज 9 और लोगों की मौत राज्य में होने से अब कोरोना व अन्य बीमारियों के कारण कुल मृतकों की संख्या 189 हो गई है। वहीं आज 568 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। 372 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद राज्य में एक्टिव केस 7495 रह गए हैं।

आज यहां मिले संक्रमित

जिला रायपुर 165,दुर्ग 64,रायगढ 55,बिलासपुर 39, बीजापुर34,राजनांदगांव व सरगुजा 31-31,गरियाबंद 30,जांजगीर चांपा 21,नारायणपुर 13,सुकमा11,सूरजपुर 9,बालोद कोरबा व कांकेर 8-8,जशपुर व दंतेवाड़ा 7-7,धमतरी 6,मुंगेल 5,कबीरधाम बलौदाबाजार 4-4,महासमुंद3,बेमेतरा 2, बस्तर कोंडागांव व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले हैं।

इनकी आज मौत हुई

मृतकों के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक ठेंगाभाठा नवागढ़ जिला बेमेतरा निवासी 27 वर्षीय गर्भवती महिला,अयोध्यानगर चंगोराभाठा रायपुर निवासी 24 वर्षीय युवक,कैंप 2 भिलाई जिला दुर्ग निवासी 35 वर्षीय पुरुष,तेलीबांधा रायपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष,शंकरनगर रायपुर निवासिनी 54 वर्षीय महिला,मुस्लिम पारा दुर्ग निवासी 17 वर्षीय युवक,कुंदरापारा दुर्ग निवासी 50 वर्षीय पुरूष,लोधीपारा रायपुर निवासी 43 वर्षीय पुरूष,दर्रीपारा अंबिकापुर निवासी 54 वर्षीय पुरूष शामिल हैं जिनकी कोरोना से मौत तो हुई है लेकिन अन्य बीमारियों के कारण वे हास्पिटल में इलाज करवा रहे थे।

कोरोना से डॉक्टर की मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ था संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक

प्रदेश में कोरोना से एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई है। मृतक डॉक्टर का नाम रमेश ठाकुर है। जो कि ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। रायपुर एम्स में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। डॉक्टर की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शोक जताया है। उऩ्होंने कहा कि आज प्रदेश ने अपना एक युवा डॉक्टर खो दिया है।

Related Articles