प्रियंका गांधी ने मदद के लिए किया भूपेश बघेल को फोन, मुख्यमंत्री ने 16 टन भेजवाए ऑक्सीजन

Cm bhupesh baghel priyanka Gandhi khabargali

मेदांता अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति

रायपुर(khabargali)। लखनऊ में कोरोना के मरीज़ों के उपचार में ऑक्सिजन की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सिजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सिजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिये रवाना भी कर दिया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह व्यवस्था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की ऑक्सिजन की कमी से जूझते लखनऊ की मदद के आह्वान पर की। प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा के दौरान यह आग्रह किया था।

Oxygen tank khabargali

अतिरिक्त ऑक्सीजन को अन्य राज्यों को उपलब्ध 

16 टन ऑक्सिजन का यह टैंकर क्रमांक सीजी 04 जेबी 1665 रायपुर से लखनऊ के लिये आज रवाना भी हो गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के मरीज़ों के उपयोग में आने वाली ऑक्सिजन के बाद बची अतिरिक्त ऑक्सिजन को लगातार अन्य राज्यों को उपलब्ध करा रही है।