प्रथम दो दिवसीय छ ग राज्य स्तरीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप का समापन

Balod Overall Champion, Industry Minister Kawasi Lakhma and former Leader of Opposition Nand Kumar Sai, Prize Distribution, State Level Kalaripayattu Championship, Vikas Upadhyay, Suresh Channawar, Councilor Amar Bansal, Sumit Upadhyay of Krida Bharati, Hum Foundation, Dr G S Urkure, Lakhan  Kumar Sahu, Anees Memon, Secretary Aman Yadav, Treasurer Rajeshwar Srivas, Tejas Rathod, Anil Khobragade, Khabargali

उद्योग मंत्री कवासी लखमा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नन्द कुमार साय ने पुरुस्कार वितरण किया

 बालोद ओवर ऑल चैंपियन

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कल उदघाटन किया था।

Balod Overall Champion, Industry Minister Kawasi Lakhma and former Leader of Opposition Nand Kumar Sai, Prize Distribution, State Level Kalaripayattu Championship, Vikas Upadhyay, Suresh Channawar, Councilor Amar Bansal, Sumit Upadhyay of Krida Bharati, Hum Foundation, Dr G S Urkure, Lakhan  Kumar Sahu, Anees Memon, Secretary Aman Yadav, Treasurer Rajeshwar Srivas, Tejas Rathod, Anil Khobragade, Khabargali

रायपुर (khabargali) स्थानीय रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी रायपुर में दो दिवसीय प्रथम छ ग राज्य स्तरीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री कवासी लखमा और कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकुमार सायजी ने किया। उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को उदघाटन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया था।

Balod Overall Champion, Industry Minister Kawasi Lakhma and former Leader of Opposition Nand Kumar Sai, Prize Distribution, State Level Kalaripayattu Championship, Vikas Upadhyay, Suresh Channawar, Councilor Amar Bansal, Sumit Upadhyay of Krida Bharati, Hum Foundation, Dr G S Urkure, Lakhan  Kumar Sahu, Anees Memon, Secretary Aman Yadav, Treasurer Rajeshwar Srivas, Tejas Rathod, Anil Khobragade, Khabargali

उक्त चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण पदक जीतकर बालोद जिला प्रथम स्थान पर रहा। 08 स्वर्ण जीतकर कोरबा द्वितीय एवं 07 स्वर्ण जीतकर रायपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर छ ग प्रदेश कलारिपयत्तु के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, रायपुर जिला कलारिपयत्तु संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन यादव, कोषाध्यक्ष राजेश्वर श्रीवास, तेजस राठौड़, बालोद जिला कलारिपयत्तु संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कलारिपयत्तु खेल की सराहना करते हुए इसके विकास में हरसंभव योगदान का वचन दिया। उन्होंने माता पिता और गुरुजनों का वन्दन किया कि वे अपने बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करते हैं। वर्तमान में छ ग राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवा रहा है। मंचस्थ समस्त अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और परिणाम जीत हार से परे होकर निरंतर खेलते रहने को ही खिलाड़ी का श्रेष्ठतम जीवन कहा।

कार्यक्रम मंच संचालन छ ग कलारिपयत्तु संघ के महासचिव कमलेश देवांगन ने किया। राज्य प्रतियोगिता में 09 जिलों से लगभग 250 खिलाड़ी अधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर आगामी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में त्रिवेन्द्रम (केरल) में आयोजित राष्ट्रीय कलारिपयत्तु चैंपियनशिप में भाग लेने वाले छ ग कलारिपयत्तु दल का चयन किया गया है।

Category