पुलिस का पूरा फोकस वाहन जांच और जुर्माना वसूली पर..वारदातों से दहशत में राजधानी के लोग

Police's full focus on vehicle checking and recovery of fines...people of the capital in fear of incidents, no control on incidents of assault, robbery, stabbing, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मारपीट, लूट, चाकूबाजी घटनाओं पर कोई लगाम नहीँ

रायपुर (khabargali) राजधानी में घरों के बड़े बुजुर्ग परिवार के यह कहने में मजबूर हो रहे हैं कि शाम को बाहर मत जाओ बाहर का माहौल ठीक नहीं है। दरअसल लगातार हो रहे अफराधों से आम लोगों में दहशत है। आए दिन सरेराह मारपीट के कई मामले सामने आ रहे हैं। शराब के लिए रुपए मांगते हुए मारपीट और चेन स्नेचिंग ही नहीं लगातार चाकूबाजी की खबरें सामने हो रही है। रास्ता रोककर मारपीट और चाकू मारने की वारदातों से लोग दहशत में आ गए हैं। चाकूबाजी का ताजा उदाहरण रायपुर के उरकुरा थाना खमतराई का है जहां पत्नी को छेड़ने से मना करने गए पति और उसके दोस्त पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे पति के दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कई ऐसे मामले भी आ रहे है जिसमे एफआईआर में देरी हो रही है और लोगों को विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देना पड़ रहा है। आचार सहिंता के चलते पुलिस का पूरा फोकस वाहन जांच और जुर्माना वसूली पर ही है। शहर के चौक चैराहों के सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस नदारद ही मिलती है। राजधानी के आउटर के ढाबों में सुबह तक युवक युवतियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा जा सकता है। पुलिस की शह पर शहर के कई मशहूर अड्डों पर शराब देर रात तक उपलब्ध हो रही है।

पुलिसिंग की गश्त पर उठ रहे सवाल

विधानसभा चुनाव और त्योहारों के चलते थानों के पुलिस की पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शहर में कहीं पुलिस नजर नहीं आती। लगातार मारपीट, राह चलते लूट, शराब के लिए रुपए की मांग करते हुए मारपीट की घटनाओं से पुलिसिंग पर सवाल उठ रहा है। रात में भी साढ़े 12 बजे के बाद शहर में पुलिस कहीं दिख जाए तो वाहन जांच करती ही नजर आती है।

पंडरी थाना क्षेत्र के मेन रोड में ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़ लाखों की चोरी

राजधानी में पुलिस के पेट्रोलिंग का ताजा उदाहरण  ये है कि बुधवार को पंडरी थाना क्षेत्र के मेन रोड में ज्वेलरी दुकान के शटर में लगा ताला तोड़कर 6 लाख रुपए कीमत सोने के तीन हार चुरा लिए गए। हालांकि पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Category