Police's full focus on vehicle checking and recovery of fines...people of the capital in fear of incidents

मारपीट, लूट, चाकूबाजी घटनाओं पर कोई लगाम नहीँ

रायपुर (khabargali) राजधानी में घरों के बड़े बुजुर्ग परिवार के यह कहने में मजबूर हो रहे हैं कि शाम को बाहर मत जाओ बाहर का माहौल ठीक नहीं है। दरअसल लगातार हो रहे अफराधों से आम लोगों में दहशत है। आए दिन सरेराह मारपीट के कई मामले सामने आ रहे हैं। शराब के लिए रुपए मांगते हुए मारपीट और चेन स्नेचिंग ही नहीं लगातार चाकूबाजी की खबरें सामने हो रही है। रास्ता रोककर मारपीट और चाकू मारने की वारदातों से लोग दहशत में आ गए हैं। चाकूबाजी का ताजा उदाहरण रायपुर के उरकुरा थाना खमतराई का है जहां पत्नी को छेड़ने से मना करने