मथुरा (khabargali) सीहोर के कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के राधारानी के मायके को लेकर की गई टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद बड़ा होता नजर आ रहा है. कथावाचक मिश्रा ने राधा रानी पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं. उन्होंने एक कथा के दौरान कहा कि राधाजी बरसाना नहीं, बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं. बता दें कि प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एक सप्ताह से अधिक समय से ब्रज में विरोध हो रहा है. उन्होंने राधारानी-श्रीकृष्ण के विवाह को लेकर भी टिप्पणी की थी. ब्रज के संत समाज की मांग है कि प्रदीप मिश्रा अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगे. वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के द्वारा इस पर नाराजगी जताए जाने के बाद कथावाचक के खिलाफ मथुरा के संतों ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं, आज बरसाना में संतों की तरफ से महापंचायत बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि महापंचायत में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आगे किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इसकी रूपरेखा तैयार की जा सकती है।
ब्रज में बुलाई गई महापंचायत में जुटेंगे साधू-संत
पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बृज में महापंचायत बुलाई गई है। बरसाना के मान मंदिर में पद्मश्री संत रमेश बाबा की अध्यक्षता में यह महापंचायत होगी. बरसाना के मान मंदिर स्थित रस मंडप में दोपहर तीन बजे से महापंचायत शुरू होगी. इसमें हजारों की संख्या में ब्रजवासी, मंदिरो के सेवायत, गोस्वामी समाज और ब्रज के प्रमुख वरिष्ठ संत पंचायत शामिल होंगे. पंचायत को लेकर बड़े पैमाने पर मान मंदिर के रस मंडप में तैयारी की गई है. आज इस मामले में ठोस निर्णय लेंगे. 24 जून को होने वाली महापंचायत को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर प्रचार किया जा रहा है और सभी से बरसाना धाम महा पंचायत में आने की अपील की जा रही है. महापंचायत में आने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा को भी निमंत्रण दिया गया है.
पंडित प्रदीप मिश्रा कथाओं में व्यस्त
ब्रज में होने वाली महापंचायत का निमंत्रण मिलने के बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा महापंचायत में नहीं जा रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो अभी तो ब्रज नहीं आ पाएंगे क्योंकि उसके पास लगातार कथाएं हैं. तीन चार महीने बाद जब भी समय मिलेगा वो ब्रज आएंगे.
- Log in to post comments