राजधानी के इन शिवालयों में सुबह से दोपहर तक ऐसी दिखी भक्ति..मुख्यमंत्री भी पहुँचे महादेवघाट

Mahashivratri, Mahadev Ghat, Raipura, banks of Kharun River, Sri Hatakeshwar Nath Mahadev Temple, Shri Budheshwar Mahadev Temple Old Basti, Baidyanath Dham Temple, Moti Bagh, Neelkantheshwar Mahadev, Mathapara, Maa Banjari Devi Temple, University Campus, Gayatri Shaktipeeth, Samta Colony  , Sri Yogeshwar Mahadev Temple, Sant Kanwar Ram Nagar, Sri Narmadeshwar Mahadev Kashi Vishwanath Dham Veer Savarkar Nagar Hirapur, Raipur, Khabargali

जानें आज शाम को क्या- क्या होंगे आयोजन

रायपुर (khabargali) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज गुरुवार को प्रातःकाल से ही राजधानी के सभी शिवालयों में ॐ नमः शिवाय के स्वरों के साथ श्रद्धालुओं का दर्शन- पूजन के पूजन के लिए तांता लग गया । भगवान शिव के भक्त आज व्रत, पूजा, रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे है। विशेष रूप से महादेव घाट रायपुरा स्थित खारुन नदी के तट पर स्थित श्री हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यहाँ पहुंचे पूजा अर्चना करने। उल्लेखनीय है कि बुधवार को इस प्रसिद्ध शिव लिंग का श्रृंगार दूल्हे के रूप में किया गया था जो भक्तों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र बना रहा।

राजधानी में इन शिवालयों में ऐसी मच रही है धूम

श्री बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पुरानी बस्ती

श्री रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी परसरामपुरा ने बताया कि भगवान बूढ़ेश्वर महादेव का आज दिव्य श्रृंगार किया गया । प्रातः पंचामृत अभिषेक के बाद भस्म आरती हुई , तत्पश्चात पूजन एवं जल अर्पण करने भक्तों के लिए गर्भ ग्रह के पट खोल दिए गए । मंदिर में 8:00 बजे शिव पार्वती का विवाह कराया जाएगा इसके लिए विवाह मंडप बनाया गया है । सबसे खास बात यह है कि विवाह से जुड़े सारे अनुष्ठान गणेश जी संपन्न कराएंगे।

श्री हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, महादेव घाट

खारुन नदी के तट पर स्थित श्री हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह 7:00 बजे से ओम मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान द्वारा ॐ ध्वनि का महा अनुष्ठान शुरू हुआ । भारत के विभिन्न स्थानों से आए शिव भक्तों द्वारा अनवरत 120 मिनट तक ॐ ध्वनि अनुगूंज की गई, जिसका सामूहिक उच्चरण 108 बार हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर रायपुर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।

बैद्यनाथ धाम मंदिर , मोती बाग

बैद्यनाथ धाम मंदिर मोती बाग, सुभाष स्टेडियम के सामने स्थित श्री बैजनाथ धाम मंदिर में सुबह 9:00 बजे रुद्राभिषेक शुरू हुआ जो 12:00 बजे तक चला । उसके पश्चात से भंडारा एवं भजन कीर्तन जारी है। यहाँ प्रयागराज के पंडितों द्वारा शाम 7:00 बजे भस्म आरती और विशेष श्रृंगार के अनुष्ठान का आयोजन होगा। वहीँ आयोजन से जुड़े श्याम चावला ने बताया प्रेस क्लब के पास स्थित इस महादेव की प्रतिमा पर 51 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा। इसके लिए क्रेन की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें संत युधिष्ठिर लाल समेत कई साधु -महात्मा इसमें शामिल होंगे।

नीलकंठेश्वर महादेव, मठपारा

नीलकंठेश्वर महादेव की अनोखी बारात आज शाम को यहाँ निलेगी। आयोजन समिति के मनोज वर्मा ने बताया कि आज शाम 6:00 बजे मठपारा स्थित नीलकंठेश्वर महादेव के दरबार से भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी जिसमें 50 से अधिक युवा भूत -पिशाच की वेशभूषा में बाराती बनकर शामिल होंगे । बुढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर बारात का समापन होगा।

मां बंजारी देवी मंदिर, यूनिवर्सिटी परिसर

मां बंजारी देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित मां बंजारी मंदिर में शाम 6:00 बजे से रुद्राभिषेक के उपरांत आरती व भंडारा का आयोजन होगा ।

गायत्री शक्तिपीठ ,समता कॉलोनी

गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी में भगवान शिव का 10 स्नान के साथ श्रृंगार आरती महामृत्युंजय मंत्र का जाप और रूद्र अभिषेक किया जाएगा ।यहाँ सुबह 10:00 बजे से मां गायत्री यज्ञ और संस्कार भी संपन्न हुआ।

श्री योगेश्वर महादेव मंदिर, संत कंवर राम नगर

श्री योगेश्वर महादेव मंदिर संत कंवर राम नगर कटोरा तलाब में प्रातः 4:00 अभिषेक व गुप्त आरती व प्रातः 7:00 बजे महाआरती का आयोजन हुआ । यहां भक्तों को दिन भर सूखी ठंडाई भी बांटी गई। वहीँ शाम 7:00 बजे आरती होगी वह रात्रि 8:00 बजे शिव प्रसाद वितरण का आयोजन होगा एवं रात्रि 12:00 बजे पल्लव ,अरदास एवं भगवान भोलेनाथ की परिक्रमा का आयोजन होगा।

श्री नर्मदेश्वर महादेव काशी विश्वनाथ धाम वीर सावरकर नगर हीरापुर

श्री नर्मदेश्वर महादेव काशी विश्वनाथ धाम वीर सावरकर नगर हीरापुर में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक दर्शन पूजन का आयोजन हुआ । वहीं सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लघु रुद्र योग हुआ। शाम 6:00 से सुबह 6:00 तक अखंड रुद्र अभिषेक षोडशोपचार एवं दुग्धाअभिषेक होगा।

सिद्ध योग, मंत्र साधना, जप, ध्यान के लिए आज का दिन शुभ

ज्योतिषाचार्य गणों के अनुसार 11 मार्च को दोपहर 2.40 बजे से चतुर्दशी तिथि लगेगी, जो 12 मार्च को दोपहर 3.03 बजे तक रहेगी। महाशिवरात्रि चतुर्दशी तिथि की अर्ध्य रात्रि को मनाने का विधान है इसलिए 12 मार्च को उदय कालीन चतुर्दशी तिथि होने पर भी 11 मार्च को ही महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। 11 मार्च को दिन की शुरुआत शिव योग से होगी। शिवयोग सुबह 9.24 बजे समाप्त हो जाएगा और सिद्ध योग शुरू होगा। सिद्ध योग को मंत्र साधना, जप, ध्यान के लिए शुभ फलदायी माना जाता है। इस योग में किसी नई चीज को सीखने या काम को आरंभ करने के लिए श्रेष्ठ कहा गया है।

महाशिवरात्रि मुहूर्त 

चतुर्दशी – 11 मार्च को 2.40 बजे से चतुर्दशी समाप्त, 12 मार्च को 3.03 बजे तक , निशीथ काल 11 मार्च को मध्य रात्रि के बाद 12.25 से 1.12 तक , शिवग 11 मार्च सुबह 9.24 बजे तक , सिद्ध योग 9.25 से अगले दिन 8.25 तक , धनिष्ठा नक्षत्र रात 9.45 बजे तक , पंचक आरंभ 11 मार्च सुबह 9.21 बजे से (महाशिवरात्रि में पंचक का कोई प्रभाव नहीं होगा)

पूजा में रखें ध्यान

 शिवजी की पूजा काले वस्त्र पहनकर न करें। नीले, सफेद वस्त्र पहनें । टूटे हुए अक्षत यानी चावल शिवजी को अर्पित न करें।  नारियल के पानी से अभिषेक न करें। भगवान शिव की पूजा में शंख का प्रयोग न करें।  चंदन का प्रयोग जरूर करना चाहिए। शिवलिंग पर तीन उंगलियों से चंदन लगाकर अपने माथे पर भी त्रिपुंड बनाएं।

Category