राजधानी के साइंस कॉलेज के कई मुद्दों को लेकर एलुमिनी समिति की बैठक

Government Nagarjuna Postgraduate Science College, Alumini Samiti, Anjay Shukla, Dr. Girishkant Pandey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में आज भूतपूर्व छात्रों की, एलुमिनी कमेटी की बैठक ऑडिटोरियम में आहत की गई इस बैठक में कुलसचिव डॉ.गिरीशकांत पाण्डेय सर,कॉलेज की प्राचार्य डॉ.राधा पाण्डेय एवं एलुमिनी समिति के अध्यक्ष अंजय शुक्ला उपस्थित हुए। एलुमिनी समिति के बैठक में कॉलेज आने वाली नैक की टीम द्वारा किंस तरह शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय को A++ का दर्जा मिले इस पर चर्चा की गई।

Government Nagarjuna Postgraduate Science College, Alumini Samiti, Anjay Shukla, Dr. Girishkant Pandey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कॉलेज के रक्षा विभाग के एचओडी एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ.गिरीश कांत पाण्डेय सर ने कहा कि ये खुशी का विषय के ही आप ओर हम सब एक ऐसे कॉलेज से जुड़े है जो छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना कॉलेज है जिस कॉलेज में प्रवेश के लिए हर कोई इक्छुक रहता है।कल भी कॉलेज का नाम छ.ग. में प्रमुखता से चलता था और आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज का नाम लिया जाता है।शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का एक लोता महाविद्यालय है जहाँ सबसे पहले ई-क्लास शुरू किया इस कॉलेज में बॉटनी,जूलॉजी,केमिस्ट्री,रक्षा अध्ययन,भौतिक शास्त्र,गणित,माइक्रोबायलोजि,इंडस्ट्रीज केमिस्ट्री एवं अलग विभाग के कोर्स के साथ अलग- अलग भवन है साथ ही सबके स्वतंत्र प्रयोगशाला भी है हर विभाग में उच्च क्वालीफाई शिक्षक भी उपलब्ध है आज हमारे इस कॉलेज को B ग्रेट का दर्जा मिला है जो कमी है उसे तत्काल दूर किया जा सके जिससे आने वाले समय पर कॉलेज को A ग्रेट मिल सके।

Government Nagarjuna Postgraduate Science College, Alumini Samiti, Anjay Shukla, Dr. Girishkant Pandey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कॉलेज की प्राचार्या राधा पाण्डेय ने बताया कि इस कॉलेज के साथ जुड़कर जो खुशी महसूस होरही है उसे शब्दो मे किंस तरह बया करु इस कॉलेज का हिस्सा बनना ही अपने आप मे बहुत बड़ी बात है आज आप ओर हम सब मिलकर जो भी खामियां है या कमी है उसे तत्काल दूर करेगे जिससे हमें "A"ग्रेट का अंक मिले।

एलुमिनी कमेटी के अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने बताया कि एलुमिनी समिति के सदस्य आज भी इतने वर्षों बाद कॉलेज को अपने परिवार का हिस्सा मानते है जो आज हम सब यहाँ उपस्थित हुए है पूर्व में भी एलुमिनी समिति द्वारा बैठक कर कॉलेज को A ग्रेट दिलाने मेहनत की गई थी कॉलेज में जो खामियां थी उसे दूर किया गया था जिससे कॉलेज को B ग्रेट प्राप्त हुआ कुछ कमियां उस समय रह गई थी जिसे दूर करने से शायद चूक होगई थी पर इस बार उस कमियों को भी जल्द से जल्द दूर किया जायेगा विज्ञान महाविद्यालय ऐसा कॉलेज है जिसका स्वयं का एक नही तीन-तीन होस्टल है और इस बार निश्चित रूप से कॉलेज को "A" ग्रेट का दर्जा प्राप्त होगा।

Government Nagarjuna Postgraduate Science College, Alumini Samiti, Anjay Shukla, Dr. Girishkant Pandey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

एलुमिनी समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विकास पाठक ने कहा कि आगे भी इसी तरह कॉलेज हित मे बैठक होती रहेगी आज के इस बैठक में डॉ.अविनास शर्मा सर,डॉ.वी.के.कानूनगो सर,शकील साजिद,गोपी चंद देवांगन,अजय अग्रवाल,संतोष साहू,डॉ.सुनीता पात्रा,डॉ.कविता दास,डॉ.शशी गुप्ता,डॉ.वर्णिक शर्मा,प्रियंका डोंगरे,कपिल देव नायक,मुकेश साहू,डॉ.दिनेश मिश्रा,शिव कुमार शर्मा,कांतिलाल जैन,मनीष कांत सोनी,दिलीप कुमार गुप्ता,प्रमोद देस,राकेश लिमजी,नरेंद्र जैन,काजी नूर,सुरेश शुक्ला,डॉ.विपिन शर्मा,गजेंद्र परगनिहा,सौरभ श्रीवास्तव,डीएस ठाकुर,सुखदेव साहू,लक्ष्मण पटेल,कैलाश शर्माएवं समस्त भूतपूर्व छात्र उपस्थित हुए।

Category