राजधानी में दुकानें बंद करने के समय को लेकर भ्रम..चेम्बर ने सर्कुलर जारी कर बताया 6 बजे का समय

Chamber of commerce chhattisgarh, lockdown, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश के कई व्यापारियों में दुकान बंद करने का समय को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। रायपुर जिले की बात करें तो ख़बरगली से ही राजधानी के कई दुकानदारों ने दुकान बंद करने का असल समय पूछा। दरअसल कुछ अखबारों में और न्यूज़ पोर्टल में भूलवश दुकान बंद करने का समय 9:00 बजे प्रकाशित हो गया था। जबकि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने जो आज 11:00 बजे सर्कुलर जारी किया है उसमें दुकान बंद करने का समय 6:00 दिया है। ख़बरगली ने चैंबर के पदाधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पिछले आदेश के बाद आज अभी तक प्रशासन की तरफ से दुकानें बंद करने और खोलने को लेकर नया आदेश नहीं आया है। इसलिए पूर्व आदेश को ही माना जा रहा है। इस संबंध में चेंबर ने आज 11:00 बजे सर्कुलर जारी किया है। जिसे पढ़ कर व्यापारीगण अपना भ्रम दूर कर सकते है।

आज खुले ठेला और गुमटियां

जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज सोमवार से राजधानी में ठेला और गुमटियों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इन्हें खोलने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित हुआ है। प्रशासन के इस फैसले से ठेले-गुमटी के सहारे जीवन यापन करने वालों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। व्यापारियों को और ग्राहकों को सोशल डेसिटेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य है।

चेंबर द्वारा जारी सर्कुलर

Chamber of commerce chhattisgarh, lockdown, khabargali

 

Category