राजनांदगाँव चित्रांश की टीम प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 5 की विजेता बनी

Smriti of Late Shri Jagdish Prasad Shrivastava Babuji, team of Rajnandgaon Chitraansh, became the winner of State Level Kayastha Premier Cricket League Season 5, Sanjay Shrivastava, Pramod Khare, Yogesh Sinha, Man of the Series Rishabh Sinha, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) स्व.श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव (बाबूजी) की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन 30 मई से 05 जून तक किया गया । रविवार को फ़ाइनल मैच एस एस ब्रदर्स और राजनांदगाँव चित्रांश के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचकारी रहा ।

Smriti of Late Shri Jagdish Prasad Shrivastava Babuji, team of Rajnandgaon Chitraansh, became the winner of State Level Kayastha Premier Cricket League Season 5, Sanjay Shrivastava, Pramod Khare, Yogesh Sinha, Man of the Series Rishabh Sinha, Raipur, Khabargali

टॉस जीतकर एस एस ब्रदर्स की टीम ने बोलिंग करने का फ़ैसला किया । पहले बेटिंग करते हुए राजनांदगाँव चित्रांश की। टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 157 रन 6 विकेट पर बनाए जिसमें सबसे ज़्यादा 52 रन योगेश सिन्हा ने बनाए । एस एस ब्रदर्स की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट ऋषभ सिन्हा ने लिए । जवाब में खेलने उतरी एस एस ब्रदर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी । आख़िरी ओवर तक मैच में रोमांच बना हुआ था । आख़िरी ओवर में 28 रन बनाने थे और पहली बॉल में छक्का लगते ही मैच में रोमांच आ गया और लेकिन बाद में राजनांदगाँव के बालर ने सधी हुई गेंदबाज़ी की और इस तरह एस एस ब्रदर्स 19 रनो से फ़ाइनल मैच हार गई ।

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार योगेश सिन्हा को श्रीमती आशा श्रीवास्तव की स्मृति में दिया गया। मैन ऑफ़ द सिरीज़ ऋषभ सिन्हा, बेस्ट बालर विकास श्रीवास्तव, बेस्ट बैट्समैन ऋषभ सिन्हा और सुपर सिक्सर का पुरस्कार ऋषभ सिन्हा को दिया गया ।

Smriti of Late Shri Jagdish Prasad Shrivastava Babuji, team of Rajnandgaon Chitraansh, became the winner of State Level Kayastha Premier Cricket League Season 5, Sanjay Shrivastava, Pramod Khare, Yogesh Sinha, Man of the Series Rishabh Sinha, Raipur, Khabargali

उसके पहले इस साल मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाएँ आपस में एक़ क्रिकेट मैच खेला । पहले बेटिंग करते हुए सुपर गर्ल्स की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 68 रन बनाए सबसे ज़्यादा सीमा श्रीवास्तव ने 34 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्ज़ लेडीस की टीम मात्र 50 रन ही बना सकी और 18 रनो से मैच हार गई । महिलाओं का मैच स्वर्गीय श्रीमती राजबाला श्रीवास्तव जी की स्मृति में खेला गया। इस मैच की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम जी थी । महिला मैच की प्रभारी श्रीमती अमृता श्रीवास्तव थी ।

इसके अलावा इस साल कायस्थ समाज के बच्चों के बीच भी जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन भी स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में खेला गया जिसमें फ़ाइनल मैच बॉल बर्न्नस और फ़ैंटम 11 के बीच खेला गया । यह मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा पहले बेटिंग करते हुए फ़ैंटम 11 ने शानदार 58 रन निर्धारित 6 ओवेरो में बनाए जवाब में खेलने उतरी बॉल बर्नस की टीम ने मैच की 1गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को पा लिया और मैच जीत लिया ।

Smriti of Late Shri Jagdish Prasad Shrivastava Babuji, team of Rajnandgaon Chitraansh, became the winner of State Level Kayastha Premier Cricket League Season 5, Sanjay Shrivastava, Pramod Khare, Yogesh Sinha, Man of the Series Rishabh Sinha, Raipur, Khabargali

कायस्थ प्रीमियर लीग के फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण थे विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव संचालक लोकाश केमिकल , श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रदीप वर्मा प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री उमा शंकर श्रीवास्तव, श्री पी के खरे, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव बिलासपुर एवं श्री जितु श्रीवास्तव ज़िला अध्यक्ष मुंगेली थे। इस प्रतियोगिता के आयोजक श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हैं यह स्पर्धा नेता जी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 30 मई से 5 जून तक खेली गई ।

आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सभी वरिष्ठ जनों युवाओं एवं महिलाओं की अधिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उन्हें आगे भी इसी तरह सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए निवेदन भी किया । आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़, श्री प्रदीप वर्मा महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री आरपी श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सुदीप खरे, राजेश श्रीवास्तव, मुकुल श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव A 1 आर्ट, संजय वर्मा, राकेश वर्मा, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, पलाश श्रीवास्तव, अंशुमन वर्मा, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, शोभा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा कनकलता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव अनुषा श्रीवास्तव रितु श्रीवास्तव, दीप्ति सिन्हा इत्यादि शामिल है । मैच में अंपायर की भूमिका सहज अस्थाना ने निभाई।

इस प्रतियोगिता में हमारे सहयोगी क्रमशः लोकाश केमिकल , डेलिश केक्स, होटल प्रकाश पैलेस, सरस्वती इंटरप्राइजेज, कैफ़े टिम्बरलैंड, नितिन हार्डवेयर & इलेक्ट्रिकल्स, नेहा स्पेशलिटी & केमिकल्स pvt ltd , अम्बिका ट्रेडर्स, ए 1आर्ट , शिरीन स्पोर्ट्स एवं सरस्वती इंटरप्राइजेज हैं | उक्त जानकारी कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने दी।

Category