रामनवमी के पावन अवसर पर हुआ भगवान रघुनाथ जी का भव्य मंगला आरती

Ramnavami, holy occasion, JJ Bhagwan Raghunath, Bhavish Mangala Aarti, Dudhadhari Math and related Jaitu Sav Math, Sri Shivrinarayan Math, Sri Rajeev Lochan Math, Peethadheeshwar Rajeshree Dr. Mahant Ramsundar Das, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 स्वर्ण सिंगार के स्थान पर नित्य श्रृंगार में भगवान का दर्शन, वैश्विक महामारी से संसार को छुटकारा दिलाने की प्रार्थना भगवान से की गई

Ramnavami, holy occasion, JJ Bhagwan Raghunath, Bhavish Mangala Aarti, Dudhadhari Math and related Jaitu Sav Math, Sri Shivrinarayan Math, Sri Rajeev Lochan Math, Peethadheeshwar Rajeshree Dr. Mahant Ramsundar Das, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्य दरवाजा आम दर्शनार्थियों के लिए रहा बंद

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी के हृदय स्थल पर स्थित श्री दूधाधारी मठ तथा इससे संबंधित जैतू साव मठ, श्री शिवरीनारायण मठ, श्री राजीव लोचन मठ में राम नवमी के पावन अवसर पर दिन के मध्यान काल में भगवान राघवेंद्र सरकार की मंगल श्रृंगार आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं भगवान रघुनाथ जी का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया।

Ramnavami, holy occasion, JJ Bhagwan Raghunath, Bhavish Mangala Aarti, Dudhadhari Math and related Jaitu Sav Math, Sri Shivrinarayan Math, Sri Rajeev Lochan Math, Peethadheeshwar Rajeshree Dr. Mahant Ramsundar Das, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 बजे भगवान का मंगल श्रृंगार आरती संपन्न हुआ, दोपहर में यह पूजा अर्चना इसलिए किया गया क्योंकि रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है नवमी तिथि मधुमास पुनीता, सुकल पच्छ अभिजीत हरिप्रीता। मध्य दिवस अति सीत न घामा, पावन काल लोक बिश्रामा।। श्रद्धालु भक्तों ने भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी, प्रभु की स्तुति गान करके भगवान की वंदना की।

श्री दूधाधारी मठ एवं श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोपहर के 12:00 बजे श्री दूधाधारी मठ एवं इससे संबंधित सभी मठ मंदिरों में राम नवमी के पावन अवसर पर भगवान रघुनाथ जी का जन्मोत्सव अत्यंत सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया जिसमें शासन प्रशासन के निर्देशों का विशेष ध्यान रखा गया।

​    ​Ramnavami, holy occasion, JJ Bhagwan Raghunath, Bhavish Mangala Aarti, Dudhadhari Math and related Jaitu Sav Math, Sri Shivrinarayan Math, Sri Rajeev Lochan Math, Peethadheeshwar Rajeshree Dr. Mahant Ramsundar Das, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रत्येक वर्ष श्री दूधाधारी मठ में रामनवमी के पवित्र अवसर में भगवान रघुनाथ जी का, श्री बालाजी का एवं यहां विराजित सभी देवी देवताओं का स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है किंतु इस वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भगवान को उनके नित्य श्रृंगार में दर्शन के लिए रखा गया। मंदिर का मुख्य दरवाजा आम दर्शनार्थियों के लिए बंद था इसलिए सीमित संख्या में गिने-चुने श्रद्धालु ही उपस्थित हो सके।

भक्तों एवं आम दर्शनार्थियों को घर बैठे अपने स्थान से ही प्रभु का दर्शन हो सके इसके लिए फेसबुक सहित सोशल मीडिया के लाइव प्रसारण का सदुपयोग किया गया। इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी महाराज ने सारे जगत के स्वामी भगवान रघुनाथ जी से प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह संपूर्ण विश्व का वैश्विक महामारी से रक्षा करें ताकि आने वाले वर्षों में हम जन्मोत्सव का कार्यक्रम दुगने उत्साह के साथ श्रद्धा भक्ति पूर्वक आयोजित कर सकें राम नवमी के पावन अवसर पर उन्होंने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की।

Category