रायपुर होते हुए नागपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला 3.37 करोड़ों का सोना, जांच में जुटी पुलिस

Gold worth Rs 3.37 crore found in Intercity Express going to Nagpur via Raipur, police engaged in investigation crime news latest News khabargali

 रायपुर( खबरगली) सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम नागपुर ने 11 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई में गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ रुपये मूल्य की सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की।  

यह कार्रवाई आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच S-06 में की गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर RPF टीम ने गोंदिया स्टेशन पर गाड़ी के आगमन के दौरान एक संदिग्ध यात्री की तलाशी ली. संदिग्ध ने अपनी पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया के रूप में बताई। 

 उसके थैले की जांच में 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी (कीमत लगभग 3.27 करोड़ रुपये) और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी (कीमत लगभग 10.44 लाख रुपये) बरामद हुई. कुल बरामद ज्वेलरी की अनुमानित कीमत 3.37 करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ के दौरान नरेश पंजवानी बरामद सोने और चांदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद RPF पोस्ट, गोंदिया ने मामले को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर की टीम को सौंप दिया। DRI ने सोने और चांदी की छड़ों व आभूषणों को जब्त कर लिया और कस्टम एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की। 

Category