रायपुर( खबरगली) सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम नागपुर ने 11 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई में गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में 3.37 करोड़ रुपये मूल्य की सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की।
यह कार्रवाई आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच S-06 में की गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर RPF टीम ने गोंदिया स्टेशन पर गाड़ी के आगमन के दौरान एक संदिग्ध यात्री की तलाशी ली. संदिग्ध ने अपनी पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया के रूप में बताई।