शासकीय नवीन महाविद्यालय माना कैंप में मना हिंदी दिवस

Government New College Mana Camp, Hindi Day, contribution of Bhartendu Harishchandra and Munshi Premchand towards Hindi, history of Hindi language, future employment in Hindi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) आज शासकीय नवीन महाविद्यालय माना कैंप में हिंदी दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के मनाया गया ।ये इस महाविद्यालय का प्रथम सत्र था ,इसी वर्ष ये महाविद्यालय खुला है ।हिंदी दिवस की शुरुवात राजकीय गीत से किया गया।

Government New College Mana Camp, Hindi Day, contribution of Bhartendu Harishchandra and Munshi Premchand towards Hindi, history of Hindi language, future employment in Hindi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

महाविद्यालय की हिंदी की प्राध्यापिका डॉ पूनम संजू ने हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है ,हिंदी भाषा का इतिहास और हिंदी में भविष्य के रोजगार पर विद्यार्थियों को जानकारी दी ,इस अवसर पर बीकॉम, बीएससी और बीए के छात्र छात्राओं के द्वारा हिंदी पर पोस्टर बनाए गये ,हिंदी पर कविता पाठ किया गया ,भारतेंदु हरिश्चंद्र और मुंशी प्रेमचंद का हिंदी के प्रति अवदान को दोहराया गया,प्रथम कहानी एक टोकरी मिट्टी का मंचन किया गया ।

Government New College Mana Camp, Hindi Day, contribution of Bhartendu Harishchandra and Munshi Premchand towards Hindi, history of Hindi language, future employment in Hindi, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

इस अवसर पर डा.पुष्पा बघेल ,नोहर रात्रे ,नर्गिश एनेश्वरी , निशा सूर्यवंशी, प्रिया शर्मा मेम,भारती मेम ,स्वतंत्र पांडे सर के साथ समस्त स्नातक के बच्चे शामिल थे ।बच्चों के लिए ये पहला अवसर था कि उन्होंने हिंदी दिवस मनाया।उन्होंने प्रतिज्ञा ली कि वो हरसंभव प्रयास करेंगे कि हिंदी पूरे देश में समरुपता से आए और पूरे भारत में राजभाषा के रुप में हो।

Category