सीएम विष्णुदेव साय ने की भारत माता की आरती डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

Birth anniversary of Bharatiya Jana Sangh founder Dr. Syama Prasad Mukherjee ji, Chief Minister Vishnudev Sai, Raipur Lok Sabha MP Brijmohan Agarwal performed Bharat Mata ki Aarti, unity and integrity, Sankalp Foundation founder Sanjay Srivastava, Minister Tankaram Verma, North Assembly MLA Purandar Mishra, Motilal Sahu, Sachchidanand Upasne, Prafull Vishwakarma, District President Jayanti Patel, Deepak Mahaske, Nalinish Thokne, Khabargali

संकल्प फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति केनाल लिंकिंग रोड स्थित भारत माता चौक पर भारत माता की आरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारत माता की आरती और देश भक्ति गीतों से दिया एकता का संदेश

रायपुर (khabargali) भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन रायपुर द्वारा प्रति वर्षानुसार भारतमाता की आरती कार्यक्रम आयोजित किया गाया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और भारत माता की आरती कर एकता और अखंडता का संदेश देते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद किया।

​    ​​    ​​    ​Birth anniversary of Bharatiya Jana Sangh founder Dr. Syama Prasad Mukherjee ji, Chief Minister Vishnudev Sai, Raipur Lok Sabha MP Brijmohan Agarwal performed Bharat Mata ki Aarti, unity and integrity, Sankalp Foundation founder Sanjay Srivastava, Minister Tankaram Verma, North Assembly MLA Purandar Mishra, Motilal Sahu, Sachchidanand Upasne, Prafull Vishwakarma, District President Jayanti Patel, Deepak Mahaske, Nalinish Thokne, Khabargali

सीएम विष्णुदेव साय ने संकल्प फाउंडेशन को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और फाउंडेशन के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एकता अखंडता के संदेश के रूप में भारत माता के यशगान गौरवगां भारत माता की आरती जैसे कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान को याद किया और उन्हें नमन किया। रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भारत माता की आरती एकता अखंडता के संदेश के देते इस कार्यक्रम की सराहना की और संकल्प फाउंडेशन को बधाई दी । छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री टंकराम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी देश वासियों की एक ही भावना हैं कि तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे और संकल्प फाउंडेशन का यह कार्यक्रम देश प्रदेश को यही संदेश दे रहा हैं।

संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक व भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा की विगत 10 वर्षों से संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित कर एकता और अखंडता का संदेश देने एवं हमारे आदर्श डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जिन्होंने धारा 370 की जोरदार खिलाफत की और अपने प्राणों की आहुति दे दी उनका सीधा संदेश जनमानस तक नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ यह आयोजन भारत माता की आरती के रूप में किया जाता हैं।

संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष भारत माता की आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी मौजूद रहे और भारत माता की आरती कर एकता और अखंडता का संदेश दिया । यह हम सभी के लिए हर्ष का विषय हैं। शनिवार शाम केनाल लिंकिंग रोड स्थित भारत माता की प्रतिमा के समक्ष शाम 6 देश से भक्ति गीतों का समा बांधा रहा और शाम 7 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम स्थल पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं भारत माता की आरती करने वाली विशेष टीम के सदस्यों, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति कर रही टीम का शाल और श्रीफल से भेंट कर सम्मानित किया तत्पश्चात उपस्थित विशाल जनसमूह के साथ भारत माता की महाआरती की गई।

Birth anniversary of Bharatiya Jana Sangh founder Dr. Syama Prasad Mukherjee ji, Chief Minister Vishnudev Sai, Raipur Lok Sabha MP Brijmohan Agarwal performed Bharat Mata ki Aarti, unity and integrity, Sankalp Foundation founder Sanjay Srivastava, Minister Tankaram Verma, North Assembly MLA Purandar Mishra, Motilal Sahu, Sachchidanand Upasne, Prafull Vishwakarma, District President Jayanti Patel, Deepak Mahaske, Nalinish Thokne, Khabargali

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री टंकराम वर्मा, उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, सच्चिदानंद उपासने, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, दीपक महस्के, नलीनिश ठोकने, किशोर महानंद, छगनलाल मुंडरा, अशोक, पांडेय, उमेश घोरमोड़े, बजरंग खंडेलवाल, अंजय शुक्ला, डॉ सलीम राज, प्रभा दुबे, सीमा संतोष साहू, हरीश ठाकुर, विलास सुतार, विकास अग्रवाल, हरिवंश वर्मा(बब्लू), अनूप खेलकर, गोरेलाल नायक, संजय कश्यप, संतोष साहू, ओमप्रकाश साहू, अर्चना शुक्ला, योगेंद्र वर्मा, प्रमोद साहू, विपिन पटेल, संतोष साहू, सोनू सलूजा, राजेश गुप्ता, अकबर अली, असगर अली, टिकेंद्र वर्मा, सुशील मंडल, देवदत्त आर्य, गुड्डू वर्मा, बिट्टू शर्मा, कमलेश ठाकुर, सुधीर चौबे, प्रीतम महानंद, राधे बाघ, मोनू साहू, शिव सोनपिपरे, बिहारी जोतवानी, रोहित साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Category