नई दिल्ली (खबरगली) बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है, जहां खुद को गैंगस्टर बताने वाले व्यक्ति ने एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये देने की मांग की है; धमकी देने वाले ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है और दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है; यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर को दी गई, जिससे पूरा मामला सामने आया।
जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी को दिलनूर के पास विदेशी नंबर से दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की, इसके बाद 6 जनवरी को फिर कॉल किया गया, जिसे दिलनूर ने उठाया लेकिन बातचीत संदिग्ध लगने पर कॉल काट दी, जिसके बाद एक धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा गया; इस मैसेज में कॉलर ने कहा, “बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए, तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है, जिस मर्जी कंट्री में चला जा, इसके आसपास कोई भी मिला तो नुकसान कर देंगे, इसे फेक कॉल मत समझना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे”—इस संदेश ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
वॉयस मैसेज मिलने के तुरंत बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है; पुलिस धमकी देने वाले नंबर, ऑडियो रिकॉर्डिंग और नेटवर्क लोकेशन की तकनीकी जांच कर रही है, वहीं बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है; गौरतलब है कि बी प्राक बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं और उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं।
इस धमकी को हाल के दिनों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि नए साल की शुरुआत में ही रोहिणी में एक व्यापारी के घर के बाहर 25 राउंड फायरिंग की गई थी, वहीं पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में भी इसी तरह पहले फोन पर धमकी और फिर गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थीं; हालांकि दिल्ली पुलिस ने दो मामलों में बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बी प्राक को मिली इस धमकी ने एक बार फिर गैंगस्टर नेटवर्क और सेलिब्रिटी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Log in to post comments