गैंगस्टर ने मांगे 10 करोड़ रुपये खबरगली Singer B Praak receives death threat

नई दिल्ली (खबरगली) बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है, जहां खुद को गैंगस्टर बताने वाले व्यक्ति ने एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये देने की मांग की है; धमकी देने वाले ने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया है और दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है; यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर को दी गई, जिससे पूरा मामला सामने आया।