समृद्ध गांवों से विकसित भारत का निर्माण होगा: बृजमोहन अग्रवाल

Prosperous villages will create a developed India, Senior Minister Brijmohan Agarwal, Gaon Chalo Abhiyan, Brijmohan Agarwal (1646), BJP, Chhattisgarh, Khabargali

ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना भाजपा सरकार का संकल्प है: बृजमोहन

रायपुर (khabargali) देश की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर गुजरता है। अगर हमारे किसान, युवा, ग्रामीण, महिलाएं समृद्ध होगी तभी विकासशील से विकसित भारत का निर्माण होगा। यह बात वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को गांव चलो अभियान के दौरान कही। श्री अग्रवाल अभियान के तहत धरसीवां ब्लॉक के कांदुल गांव पहुंचे ।

Prosperous villages will create a developed India, Senior Minister Brijmohan Agarwal, Gaon Chalo Abhiyan, Brijmohan Agarwal (1646), BJP, Chhattisgarh, Khabargali

अपने संबोधन में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ग्रामीणों, किसानों युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है । उन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने और उनको मिल रहे लाभ की जानकारी लेने के लिए भाजपा सरकार गांव चलो अभियान चला रही है। यह सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। और ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, महतारी वंदन योजना, राम लला दर्शन, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी के साथ ही गरीबों 5 साल के लिए मुफ्त अनाज योजना लाई है। इन सभी की जानकारी ग्रामीणों को होनी चाहिए। और उनको योजना का सीधा लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए यह गांव चलो अभियान चलाया गया है।

Prosperous villages will create a developed India, Senior Minister Brijmohan Agarwal, Gaon Chalo Abhiyan, Brijmohan Agarwal (1646), BJP, Chhattisgarh, Khabargali

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभियान के दौरान हितग्राहियों को ग्रामीण आवास और उज्ज्वला आदि योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम में विधायक श्री मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर, श्री रविन्द्र ठाकुर, पूर्व सरपंच किलेश्वरी धुरंदर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने भगवान श्री राम कथा का मंचन भी किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।

Prosperous villages will create a developed India, Senior Minister Brijmohan Agarwal, Gaon Chalo Abhiyan, Brijmohan Agarwal (1646), BJP, Chhattisgarh, Khabargali

मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल इस दौरान ग्रामीण श्री गणेश राम सिन्हा के घर भी गए जिन्हे ग्रामीण आवास की स्वीकृति के साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी मिला है। इसके अलावा भी वो कई ग्रामीणों से उनके घर जाकर मिले, उनसे चर्चा की और उनके घर भोजन भी किया।

Prosperous villages will create a developed India, Senior Minister Brijmohan Agarwal, Gaon Chalo Abhiyan, Brijmohan Agarwal (1646), BJP, Chhattisgarh, KhabargaliProsperous villages will create a developed India, Senior Minister Brijmohan Agarwal, Gaon Chalo Abhiyan, Brijmohan Agarwal (1646), BJP, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category