संगीत से सजी पारिवारिक फिल्म ' खलिहान 'को मिला दर्शकों का आशीर्वाद

Barn, Superhit film More Chhaiyan Bhuinha, Silver Jubilee Actor, Shekhar Soni, Ashish Sendre, Jwala Kashyap, Baldev Sandhu, Land Mafia, Alcohol and Drugs, Chhattisgarhi Film, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ स्टेट की पहली सुपरहिट फिल्म मोर छंईयां भुंईंहा के सिल्वर जुबली एक्टर शेखर सोनी अब अभिनय के साथ निर्देशन व लेखन के क्षेत्र मे आ चुके हैं। उनके निर्देशन व उनके खुद के बैनर सिनेमेकर्स मूवी कंबाईंस मे बनाई गई फिल्म खलिहान का प्रदर्शन शुरू हो गया है। जल्द ही यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमा घरों मे लगने जा रही है ।राजधानी रायपुर के प्रभात टाकिज मे यह फिल्म इन दिनो सफलता पूर्वक चल रही है। बतादें कि इस फिल्म को सर्वश्रेस्ठ संगीत व अभिनय का अवार्ड मिल चुका है। शेखर सोनी , आशीष सेंदरे , ज्वाला कश्यप, बलदेव संधू जैसे दिग्गज कलाकारों के अलावा इस फिल्म मे प्रियंका जोशी ओशीन देवेन्दर साहू जैसे नये कलाकरों ने भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।फिल्म का गीत संगीत भी शेखर सोनी द्वारा रचित है और बेहद कर्ण प्रिय है।और सभी को पसंद आ रहा है।

Barn, Superhit film More Chhaiyan Bhuinha, Silver Jubilee Actor, Shekhar Soni, Ashish Sendre, Jwala Kashyap, Baldev Sandhu, Land Mafia, Alcohol and Drugs, Chhattisgarhi Film, Khabargali

फिल्म की पटकथा किसानों के साथ हो रहे अत्याचार और ग्रामीण इलाकों मे भू माफियाओं द्वारा जारी लूट पाट और शहरीकरण के चलते मौजूदा फार्मिंग समस्या के उपर आधारित है। फिल्म सोशल मीडिया मे शेखर सोनी के फालोअर्स और बुद्धिजीवी छत्तीसगढ़ी दर्शकों के बीच खासी चर्चा मे रही है और अब रीलीज हो गई है। करोना महामारी के बाद खुले लाकडाऊन मे हटे प्रतिबंध के बाद इस फिल्म की डिमांड तेजी से बढ़ गई है इस फिल्म को जबर्दस्त ओपनिंग मिली हैं।

शेखर इन दिनो अपनी आगामी हिंदी फिल्म ऐ वक्त जरा सा रूकजा की शूटिंग की तैयारी मे लगे हैं। उनके बैनर की यह दूसरी फिल्म होगी। जिसकी कहानी पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच बुनी गई है। हीरो शेखर सोनी ने सभी दर्शकों से फिल्म के संगीत का आनंद उठाने का आग्रह किया है। यह फिल्म महिलाओं को ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि इसमे शराब व नशे के खिलाफ बताया गया है।

Related Articles