
रायपुर (khabargali) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश के अनुरूप विगत दिनों पूरे प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया इसी परिपेक्ष में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायपुर के द्वारा "शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंडा रायपुर" में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन कर पौधों का रोपण किया गया एवं संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ भी ली गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम की थीम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" पर रखा गया |

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्काउट गाइड्स ने पौधे का रोपण किया। श्री गुजराती उ मा शाला, देवेन्द्र नगर, रायपुर के 03 स्काउट और 11 गाइड विद्यार्थियों ने शाला प्राचार्य अनीस मेमन के मार्गदर्शन और शाला की स्काउट गाइड प्रभारी श्रीमती आरती राजपूत के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर एक पौधा अपनी अपनी माता के नाम से लगाया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय खंडेलवाल ने कहां है कि रायपुर जिले के प्रत्येक स्कूलों में स्काउट गाइड के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे विद्यालय स्तर पर वृहद रूप से किए जायेंगे ताकि बच्चों को उद्देश्य और संरक्षण सहित जलवायु परिवर्तन, भीषण गर्मी से बचने वृक्षारोपण कर संरक्षण करने संबंधी जानकारी हो।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश कुमार द्विवेदी (IRS सीनियर डिवीज़न मैनेजर रेलवे रायपुर), अतिथि डॉ सोमनाथ यादव जी (राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड्स छ ग), श्री जी स्वामी (जिला अध्यक्ष), डॉ सुरेश शुक्ला (जिला मुख्य आयुक्त), डॉ विजय खंडेलवाल (जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर), श्री अजय तिवारी (जिला उपाध्यक्ष), श्रीमती गायत्री सिंह, श्री मृत्युंजय शुक्ला, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, प्राचार्य श्रीमती फ्रांसिस किस्पोट्टा, श्री विष्णु साहू शाला प्रतिनिधि सचिव, जिला संगठन आयुक्त श्री बालक दास राउत, विकास खंड सचिव धरसींवा श्री मुकेश बोरकर, श्रीमती आरती राजपूत, अपर्णा तिवारी, दामिनी नाग, हेमधर साहू, अखिलेश आमदे, डूण्डा स्कूल के गायत्री साहू, मंजूलता सोनवानी, योगिता साहू, प्रिया चौरसिया, पल्लवी शर्मा, कपिल शर्मा, नमन साहू सहित 42 विद्यालयों से स्काउट-गाइड्स एवं उनके प्रभारी उपस्थित रहे।









- Log in to post comments