स्टेट बैंक अधिकारी संघ चुनाव में मदन जैन - संजीव सबलोक पैनल का परचम लहराया

State Bank Officers Association, Tri Yearly Election, Madan Jain, Sanjeev Sablok, Vijay Yechury became president, Deputy General Secretary Gopal Krishna, S Hari AGS, Shakeel Sajid, Finance Secretary, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर से येचुरी,गोपाल ,हरी व शकील भी जीते

रायपुर (khabargali) कल 26फ़रवरी को E VOTING से सम्पन्न हुए स्टेट बैंक अधिकारी संघ के त्रि वार्षिक चुनाव में मदन जैन ,संजीव सबलोक की पूरी पैनल ने वृत स्तर पर सभी 12पदों पर एतिहासिक जीत दर्ज की । इस चुनाव में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगभग 95. 04 % अधिकारीयों ने भाग लिया । रात 10बजे आए चुनाव परिणामों में सभी 12पदों पर जैन - सब्लोक पैनल ने जीत हासिल की । मदन जैन अध्यक्ष और संजीव सबलोक महासचिव निर्वाचित हुए ।

रायपुर मॉडुल के लिये सर्वाधिक मत प्राप्त कर विजय येचुरी अध्यक्ष बने , उपमहासचिव गोपाल कृष्णा और एस हरी ए जी एस बने । शकील साजिद ने वित सचिव के रूप में दमदार जीत दर्ज की । क्षेत्रीय सचिव रायपुर गिरीश मालवे,क्षेत्रीय सचिव भिलाई विजय साहू , क्षेत्रीय सचिव कांकेर हेमंत पांडेय,क्षेत्रीय सचिव बस्तर सपन किर्तिनीया और क्षेत्रीय सचिव fimm शशांक भोगल निर्वाचित हुए ।

सभी विजयी प्रत्याशियों को पुष्पलता ,पूर्णिमा सिंह,स्वर्णकली बंजारे ,शान्तनु दासगुप्ता, ललित सिंह ,राजीव गुप्ता ,महेश खत्री ,सुशांत वर्मा ,वीरेंद्र राजपूत,राजेश लाम्बे ,सय्यद रज़ा,अभिषेक यादव ,दीपेन्द्र शर्मा ,शिव कुमार कंवर, शोएब खान ,गैरीक साहा सिद्धार्थ मिश्रा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है ।

Category