वित सचिव

रायपुर से येचुरी,गोपाल ,हरी व शकील भी जीते

रायपुर (khabargali) कल 26फ़रवरी को E VOTING से सम्पन्न हुए स्टेट बैंक अधिकारी संघ के त्रि वार्षिक चुनाव में मदन जैन ,संजीव सबलोक की पूरी पैनल ने वृत स्तर पर सभी 12पदों पर एतिहासिक जीत दर्ज की । इस चुनाव में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगभग 95. 04 % अधिकारीयों ने भाग लिया । रात 10बजे आए चुनाव परिणामों में सभी 12पदों पर जैन - सब्लोक पैनल ने जीत हासिल की । मदन जैन अध्यक्ष और संजीव सबलोक महासचिव निर्वाचित हुए ।