स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के लिए इनिशिएटिव फॉर मॉरल एन्ड कल्चरल ट्रेनिंग फॉउंडेशन करेगी विविध आयोजन

इनिशिएटिव फॉर मॉरल एन्ड कल्चरल ट्रेनिंग फॉउंडेशन, ख़बरगली

महापुरुषों के फोटो वाली नेम प्लेट (स्टीकर्स) का वितरण करेगी छात्रों को..

Image removed.

रायपुर (khabargali) स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के लिए कार्य करने वाली संस्था "इनिशिएटिव फॉर मॉरल एन्ड कल्चरल ट्रेनिंग फॉउंडेशन', रायपुर चेप्टर द्वारा इस शैक्षणिक सत्र में एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर के विद्यार्थियों को उनकी कॉपी/बुक्स में लगने वाली नेम प्लेट (स्टीकर्स) निःशुल्क वितरित की जा रही है. इस नेम प्लेट (स्टीकर्स) की विशेषता यह है कि इसके कॉर्नर में महापुरुषों के फोटो प्रकाशित किये गए हैं.

इनिशिएटिव फॉर मॉरल एन्ड कल्चरल ट्रेनिंग फॉउंडेशन', छत्तीसगढ़. के प्रांत संयोजक संजय जोशी ने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी वर्ष भर इन फ़ोटो को देखेंगे, उनसे प्रेरित एवं प्रभावित होंगे एवं उन महापुरुषों के जीवन-चरित्र को जानने उनके मन मे उत्सुकता उतपन्न होगी. जिन महापुरुषों के चित्र अंकित किये गए हैं, उनमें - स्वामी विवेकानंद ,छत्रपति शिवाजी महाराज ,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ,शहीद भगतसिंह ,गणितज्ञ रामानुजन, ए.पी.जे.अब्दुल कलाम हैं.

एक विद्यार्थी को 6 स्टीकर्स निःशुल्क दिये जायँगे. एक परिवार में कुल दो ही विद्यार्थियों को स्टीकर्स दिए जायँगे. किंतु निःशुल्क स्टीकर्स वितरण के पूर्व इसके प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने विद्यार्थियों से कुछ प्रश्न भी किये जायँगे, जैसे - विवेकानंद जी का जन्म किसी दिनांक को हुआ..?? शिवाजी की माताजी का नाम क्या था..?? अग्नि की उड़ान पुस्तक के लेखक कौन है..?? इत्यादि.

Image removed.
संयोजक: संजय जोशी

 

Category