तीन नए मंत्री कल सुबह 10.30 बजे लेंगे शपथ … गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत, राजेश अग्रवाल करीब तय

Three new ministers will take oath tomorrow at 10.30 am... Gajendra Yadav, Guru Khushwant, Rajesh Agarwal almost finalised, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

विभाग भी फाइनल, एक-दो मौजूदा मंत्री होंगे प्रभावित

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार में नए मंत्रियों को शामिल करने की चर्चाएं अब पुष्ट हो गई हैं। भाजपा विधायक दल के सचेतक ने मंगलवार को दोपहर सभी विधायकों को कल यानी बुधवार को सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेज दिया है। सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में राजभवन में जो तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनमें विधायक गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। नए मंत्रियों के विभाग भी तय हो गए हैं। एक नए मंत्री को वाणिज्यिक कर और एक को आबकारी विभाग दिया जा रहा है। जानकारों ने इस बात की पुष्टि भी की है कि तीनों संभावित मंत्री और परिजन रायपुर पहुंच गए हैं तथा स्टेट गैरेज से उनके लिए गाड़ियां भी भेजी गई हैं।

इस विस्तार के साथ, मंत्रिमंडल की कुल संख्या 11 से बढ़कर 14 हो सकती है, जो राज्य विधानसभा की 90 सीटों के 15% के नियम के अनुरूप है।

भाजपा विधायकों को मिला न्योता

Three new ministers will take oath tomorrow at 10.30 am... Gajendra Yadav, Guru Khushwant, Rajesh Agarwal almost finalised, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

भाजपा विधायक दल की ओर से जारी चिट्ठी बुधवार को नए मंत्रियों के शपथ लेने की चर्चाएं मंगलवार को सुबह से जोरों पर थीं, लेकिन इसकी पुष्टि तब हुई, जब भाजपा विधायक दल के सचेतक की ओर से पार्टी के विधायकों को शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता भेजा जाने लगा। खबरगली ने कुछ विधायकों से बात की और उन्होंने न्योता मिलने की पुष्टि की, तभी विधायक दल की ओर से जारी की गई चिट्ठी भी मिल गई। इस चिट्ठी में लिखा गया है- समस्त माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 अगस्त 2025 को प्रातः 10.30 बजे राजभवन रायपुर में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है। अतः माननीय सदस्यों से आग्रह है कि शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

एक और पुष्टिकारक खबर ये है कि सीएम साय के बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे जाने और वहां करीब एक घंटा रुकने की पुष्टि हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम साय सूरजपुर जाने वाले हैं। इस तरह, छत्तीसगढ़ में कल मंत्रिमंडल के विस्तार और नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण में कोई संशय नहीं बचा है।

सामजिक संतुलन बनाने की कौशिश

सामाजिक संतुलन बनाने की कोशिश में ओबीसी, सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति पर विशेष ध्यान दिया गया है । दुर्ग से ओबीसी विधायक गजेंद्र यादव जो यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं । इनका नाम शुरू से ही प्रमुखता से चर्चा में बना हुआ था । इनको मंत्रीमंडल में स्थान देने से यादव समाज और ओबीसी पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा । अंबिकापुर से सामान्य वर्ग से विधायक राजेश अग्रवाल को बड़ा ईनाम मिला है क्योंकि राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे टी एस सिंहदेव को हरा कर जीत हासिल की थी । तीसरे मंत्री, आरंग से जीते अनुसूचित वर्ग से खुशवंत साहेब को बनाया जा रहा है ।

चर्चा यह भी 

चर्चा यह भी है कि स्पीकर तथा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह अभी दिल्ली में हैं और संभव है कि उनके पुराने मंत्रिमंडल से एकाध नाम पर दिल्ली में सहमति बन जाए। इनके अलावा, अन्य विधायकों जैसे अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, अब तक राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक किरण सिंहदेव और पुरंदर मिश्रा के नाम भी चल रहे थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उपरोक्त तीन नामों पर सहमति बन चुकी है, बशर्ते अंतिम समय में कोई बदलाव न हो।

फॉर्च्यूनर गाड़ियां तैयार

Three new ministers will take oath tomorrow at 10.30 am... Gajendra Yadav, Guru Khushwant, Rajesh Agarwal almost finalised, BJP, Chhattisgarh, Khabargali

मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्टेट गैरेज में नए मंत्रियों के लिए चमचमाती सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक नए मंत्री को एक फॉर्च्यूनर वाहन आवंटित किया जाएगा, जो मंत्रियों के लिए सरकारी सुविधाओं का हिस्सा है। यह कदम मंत्रिमंडल विस्तार की औपचारिकता को और पुख्ता करता है।

Category