उजाले में आने का मजा तभी आता है जब हम अंधकार को जानते हों - जेपी नड्डा

Janadesh Parba Sabha, National President said in Janadesh Parba Sabha that it is fun to come into the light only when we know the darkness, JP Nadda, BJP, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

जनादेश परब सभा में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष- भाजपा जनता की सेवा करती है और कांग्रेस जनता का हक छीनकर मेवा खाने का काम करती है

नक्सलवाद पर मिली सफलता,आयुष्मान योजना घर-घर पहुंचाया,साय सरकार की थपथपायी पीठ

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार की पहली वर्षगांठ पर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनादेश परब सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस, पिछली भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन खुशी का पल है। जश्न के साथ सालभर के कार्यों को जनता से सामने रखने आए हैं। लेकिन इससे काम नहीं चलता। हमें राजनीतिक दृष्टि से यह देखना होगा कि किस दल, किन नेताओं को सत्ता में आने का मौका दे रहे हैं। उनके आने न आने से क्या फर्क पड़ता है, उसका मूल्यांकन करना होगा। उन्होंने कहा कि क्या किसी पार्टी ने सालभर के कामकाज का ब्यौरा दिया है? हमने छाती ठोककर बताया है कि सालभर में क्या किया है। किसी ने हमें कहा नहीं था लेकिन हम जवाबदेही की राजनीति करते हैं।नड्डा ने कहा कि उजाले में आने का मजा तभी आता है जब हम अंधकार को जानते हों।

साइंस कॉलेज मैदान में अपने उद्बोधन में नड्डा ने कहा कि पांच वर्ष पहले इसी छत्तीसगढ़ में आकर राहुल गांधी ने कहा था कि महिलाओं को 72 हजार रुपये देंगे । पांच वर्ष अंधकार में बीत गए। मिला ही नहीं, और यहां एक वर्ष पहले विष्णुदेव साय को बिठाया तो पहली कैबिनेट में पीएम आवास, महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी करने का निर्णय ले लिया। इसे हमें याद रखना होगा। उजाले को संभालकर रखना होगा नहीं तो अंधेरा आने में देर नहीं लगती।

नड्डा ने कहा कि यह नीयत की बात है, बीजेपी की नीयत, नीति कार्यक्रम सब दिल से छत्तीसगढ़ की सेवा करने के लिए समर्पित है।  हम सत्ता का उपयोग जनता की सेवा के लिए करते हैं। कांग्रेस सत्ता का उपभोग करती है। वो जनता को धोखा देकर घर भरते हैं। नड्डा ने भाजपा की सरकार और दस सांसद चुनने के लिए जनता का आभार जताया,और कहा भूपेश की सरकार क्या थी, करप्शन, कमीशन, क्रिमिनीलाइजेशन, वोट बैंक के लिए फूट डालों की सरकार थी। देश में पीएम मोदी ने नई संस्कृति का इजात किया। राजनीति के तौर तरीके बदले।

उन्होंने कहा कि क्या किसी पार्टी ने सालभर के कामकाज का ब्यौरा दिया है? हमने छाती ठोककर बताया है कि सालभर में क्या किया है। किसी ने हमें कहा नहीं था लेकिन हम जवाबदेही की राजनीति करते हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा जनता की सेवा करती है और कांग्रेस जनता का हक छीनकर मेवा खाने का काम करती है। गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित और युवाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दो साल का बोनस डकार गए थे लेकिन हमने किसानों के खाते में वापस लाया है। नड्डा ने कहा कि महतारी वंदन योजना को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। महतारी वंदन योजना तो बंद नहीं होगी लेकिन कांग्रेस का भविष्य बंद हो जाएगा। उन्होंने पीएससी भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने का काम किया है। सात हजार नई नौकरी के लिए आवेदन बुलाए गए हैं।

नड्डा ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए जिंदगी के आखिरी सांस तक 5 लाख रुपये तक इलाज मुक्त कराएगी। नड्डा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति न छूट जाए, और आयुष्मान घर-घर तक पहुंच जाए इसकी चिंता करनी चाहिए। जेपी नड्डा ने कहा साय सरकार ने पिछले एक वर्ष में नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। डेढ़ हजार से अधिक नक्सली या तो गिरफ्तार हुए हैं या सरेंडर किए हैं। रमन सरकार ने सरगुजा में नक्सलवाद खत्म किया था। और अब विष्णुदेव बस्तर से समाप्त करने बढ़ चले हैं। उन्होंने कहा मोदी ने छत्तीसगढ़ का अनुदान साढ़े तीन गुना, और ट्रैक्स की हिस्सेदारी पांच गुना बढ़ा दी है। रेलवे के बजट में 9 गुना बढ़ोत्तरी की। छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार ने ही पांच नए मेडिकल कॉलेज दिए।

Janadesh Parba Sabha, National President said in Janadesh Parba Sabha that it is fun to come into the light only when we know the darkness, JP Nadda, BJP, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Related Articles