उर्दू अकादमी द्वारा रोज़ा इफ्तार व सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न

Roza Iftar, poets, adibo, widow of late poets, Idris Gandhi President Chhattisgarh Urdu Academy, Satyanarayan Sharma, MLA Kuldeep Juneja, Media Advisor Ruchir Garg, Khadi Village Industry President Rajendra Tiwari, Chairman Pramod Dubey, Haj Committee President Aslam Khan, Madrasa  Board President Altaf Ahmed, Salam Rizvi, Sanjay Pathak, Arun Bhadra, Iqbal Ahmed Rizvi, Riyaz Khan, Shakeeluddin, Hameed Advocate, Vice President of Urdu Academy Dr.  Nazir Ahmad Qureshi, Khabargali, Raipur,

रोजा इफ्तार जैसे कार्यक्रम मेलजोल व भाईचारे की भावना को मजबूत करते है : इदरीस गांधी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा रोजा इफ्तार एवं शायरो, अदीबो, मरहूम शायरों की बेवाओं का सम्मान व किताब के मजमूआ तथा विमोचन का कार्याक्रम सामुदायिक भवन रजबंधा मैदान में आज शाम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान हजारो की संख्या में रोजादारों ने रोजा खोल कर भाईचारा की मिसाल कायम किया। इस अवसर पर कई मंत्री, विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Roza Iftar, poets, adibo, widow of late poets, Idris Gandhi President Chhattisgarh Urdu Academy, Satyanarayan Sharma, MLA Kuldeep Juneja, Media Advisor Ruchir Garg, Khadi Village Industry President Rajendra Tiwari, Chairman Pramod Dubey, Haj Committee President Aslam Khan, Madrasa  Board President Altaf Ahmed, Salam Rizvi, Sanjay Pathak, Arun Bhadra, Iqbal Ahmed Rizvi, Riyaz Khan, Shakeeluddin, Hameed Advocate, Vice President of Urdu Academy Dr.  Nazir Ahmad Qureshi, Khabargali, Raipur,

यह रमजान महीना साल में मोमिनो के बीच एक मरतबा आता है जिस में बंदे अपने रोजों और इबदतो के जरिए रब को राजी कर लेने की कोशिश करते हैं और जिससे रब राजी हो गया उसकी दुनिया और आखिरत संवर जाती है। यह कार्यक्रम उर्दू अदब को फरोग व तरक्की के लिए अकदामात उठाए जा रहा हैं। जिस के द्वारा कौम को उर्दू के मैदान में अपना मकाम बनाने का मौका दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के चेयरमेन इदरीस गांधी ने बताया कि रोजा इफ्तार जैसे कार्यक्रम मेलजोल व भाईचारे की भावना को मजबूत करती है और उन्होंने कहा रोजा सब्र करना सिखाता है।

इस अवसर पर विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ विधायक व पुर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग, खादी ग्राम उद्योग अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सभापति प्रमोद दुबे, हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, सलाम रिजवी, संजय पाठक, अरूण भद्र, इकबाल अहमद रिजवी, रियाज खान, शकीलुद्दीन, हमीद एडवकेट, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष डां. नजीर अहमद कुरैशी, उर्दू अकादमी के सदस्य रिजवान खान, सादिक बैलिम, हाजरून बानो, इस्माइल खान, शब्बीर खान, एजाज खोखर, नज़ीर अहमद अली सिद्दीकी, गुलाबुद्दीन खान, अब्दुल शाहिद कुरैशी, रौनक जमाल, अशरफ खान और उर्दू अकादमी के सचिव एम आर खान ने आभार व्यक्त किया।

Category
Tags