वार्ड में जलसंकट के चलते अमृत मिशन की योजना पर नाराज हुए पार्षद अमितेष भारद्वाज

Water crisis, Amrit Mission, Councilor Amitesh Bhardwaj, Kali Mata Ward, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

काली माता वार्ड के सैकडों की संख्या में नागरिक जोन 3 पहुंचे, की शिकायत

रायपुर (khabargali) राजधानी के काली माता वार्ड अंतर्गत पानी की समस्या को देखते हुए सैकडों की संख्या में आज नागरिक जोन 3 पहुंचे और पार्षद अमितेष भारद्वाज को ज्ञापन सौंप के समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वार्ड के लोगो को पानी नसीब नही हो रहा है जिसके चलते पार्षद भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Water crisis, Amrit Mission, Councilor Amitesh Bhardwaj, Kali Mata Ward, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

अमृत मिशन की योजना पर नाराज होते हुए पार्षद अमितेष भारद्वाज ने कहा कि यही अमृत मिशन के अधिकारी पहले कहते थे कि इस गर्मी कोई भी प्यासा नही रहेगा। असलियत यह है की अधिकारी ढंग से पानी तक नही दे पा रहे हैं पूरी की पूरी योजना फेल होते नजर आ रही है। पार्षद ने कहा पानी जनता के लिए है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है की यदि हम टैक्स लेते हैं तो मूलभूत सुविधाएं भी हमको देना होगा।

Category