योगी स्पन्दन बाल नाट्य शिविर का समापन जनमंच सड्डू मे किया गया

Yogi Spandan Bal Natya Shivir, closing, Janmanch Saddu, children's play Chaupat Raja written by Vijay Tendulkar, Arpita Bedekar, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) योगी स्पन्दन बाल नाट्य शिविर का समापन 24 अप्रैल को जनमंच सड्डू मे किया गया! 30दिनों तक चलने वाले इस नाट्य शिविर मे विजय तेंडूलकर द्वारा लिखित बाल नाटक चौपट राजा की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गईं। इस शिविर का संचालन और नाटक का निर्देशन अर्पिता बेडेकर ने किया। प्रकाश परिकल्पना, रुपसज्जा मंच सज्जा अरुण भांगे, वेशभूषा अरुण भांगे, अर्पिता बेडेकर। संगीत सहयोगी मणिक खानखोजे, हारमोनियम पर उत्तम साहू तबले पर प्रीतिश तिवारी विशेष सहयोग श्री सुभाष मिश्रा, अमित बेडेकर, डॉ सुषमा मिश्रा, देविका देशपांडे का रहा।

Yogi Spandan Bal Natya Shivir, closing, Janmanch Saddu, children's play Chaupat Raja written by Vijay Tendulkar, Arpita Bedekar, Raipur, Khabargali

मंच से जुडी विभिन्न गतिविधियों के साथ नन्हें कलाकारों ने अभिनय की बारिकिया सीखी। और बाल नाटक चौपट राजा जिसमे हास्य के पुट के साथ एक राज्य की समस्या को सहज अभिनय से बच्चों ने प्रस्तुत किया! ये कलाकार थे वंदना यादव, राजरानी सिंग, उर्वी तम्बोली, हिमांश डुकरे, साची फटाले, अर्जुन गर्ग, विराट सिंग, आध्या सिंग, अनंत चौधरी, अनन्या यादव, केयूर बेडेकर। इस नाटक को देखने के लिए रंगमंच से जुड़े कई गणमान्य दर्शक और अभिभावक उपस्थित रहे।

Category