16 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत खबरगली Fire breaks out at garment factory and chemical warehouse

बांग्लादेश (खबरगली) राजधानी ढाका में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां की एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री और उसके पास स्थित केमिकल वेयरहाउस में आग लगने से कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के अधिकारी तल्हा बिन जसीम के अनुसार, आग केमिकल वेयरहाउस में लगी और फैक्ट्री तक फैल गई।