
रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर के ट्राइटन होटल में सौंदर्य, प्रतिभा और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। वीएम मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटास द्वारा आयोजित 'मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया 2025' और 'भारत गौरव सम्मान पुरस्कार' समारोह ने शहर में एक नई चमक बिखेर दी। इस शानदार आयोजन में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी
समारोह की मुख्य अतिथि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी रहीं, जिन्होंने अपने आगमन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विजेताओं को ताज पहनाया और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उनके अलावा, अतिथि डॉ. सौरभ निरवानी, राघवेंद्र और मनोज पजवानी का भी जूरी कनिका, सोनम श्रीवास्तव, सुजैन खान और पूनम ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
ग्रूमिंग और होस्टिंग ने बढ़ाया आकर्षण
इस प्रतियोगिता की चमक और भव्यता में ग्रूमर सार्थक चौधरी और आकाश मेगवानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने प्रतिभागियों को बेहतरीन तरीके से तैयार किया। वहीं, मंच संचालन की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए होस्ट कमल फुलवाधवा, लक्ष्य टार्गेट, रूबी नागरा और सनी नागरा ने पूरे कार्यक्रम में दर्शकों को जोड़े रखा।
देश भर से आए प्रतिभागियों ने दिखाया दम
इस सौंदर्य प्रतियोगिता में केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और मुंबई से भी आए प्रतिभाशाली युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने रैंप पर अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वीएम मैनेजमेंट का सफल आयोजन
वीएम मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटास के फाउंडर जितेंद्र सिंह चौधरी और कविता सिंह ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य प्रतिभाओं को एक मंच देना और उन्हें पहचान दिलाना है। रायपुर के लोगों ने भी इस शानदार आयोजन को भरपूर समर्थन दिया, जिससे यह शाम यादगार बन गई।
देखें तश्वीरों में आयोजन














- Log in to post comments