Founder of VM Management & Securitas Jitendra Singh Chaudhary and Kavita Singh as chief guests

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर के ट्राइटन होटल में सौंदर्य, प्रतिभा और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। वीएम मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटास द्वारा आयोजित 'मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया 2025' और 'भारत गौरव सम्मान पुरस्कार' समारोह ने शहर में एक नई चमक बिखेर दी। इस शानदार आयोजन में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।