300 से ज्यादा लापता खबरगली Fire engulfs 8 buildings in Hong Kong

हांगकांग (खबरगली) हॉन्गकॉन्ग के ताई पो जिले में 31 मंजिला 8 आवासीय टावरों में लगी भीषण आग ने जमकर तबाही मचाई। इस आग में जलकर अब तक 45 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है। जबकि 300 लोग अभी भी लापता हैं। मरने वाली की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। 700 से अधिक फायरफाइटर्स राहत और बचाव में लगे हुए हैं।