आगे टायर किलर है सड़क दुर्घटनाएं रोकने रायपुर नगरपालिक निगम एवं यातायात विभाग का प्रयोग

सड़क दुर्घटनाएं रोकने रायपुर नगरपालिक निगम एवं यातायात विभाग का प्रयोग

रायपुर (khabargali) राजधानी में अब रॉन्ग साइड में गए वाहनों के टायरों की अब खैर नहीं ...नुकिलों लोहे के कांटों से होगा वह पंचर।  दरअसल रायपुर में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को रोकने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रांग साइड में वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से टायर किलर लगाया जा रहा है। टायर किलर से पूर्व सूचना बोर्ड भी लगाया गया है कि रांग साइड न चलें, आगे टायर किलर है।