and a report will be submitted to the commission on the 22nd. The victim is receiving treatment

17 को हुई पीड़िता से मुलाकात, 22 को आयोग में पेश होगी रिपोर्ट, पीड़िता का इलाज जारी, आयोग कर रहा निगरानी, लगातार संपर्क में आयोग अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा

रायपुर (खबरगली) 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार की निंदनीय घटना सामने आई थी। जिसपर बाल आयोग में घटना की सूचना मिलते ही तुरंत 14 जनवरी को प्रकरण दर्ज कर और 4 बिंदुओं पर जांच का आदेश जारी किया गया था जिसमें बच्ची के स्वास्थ, मानसिक परामर्श, आर्थिक सहायता करवाने के निर्देश दिए। इस गंभीर प्रकरण की अद्यतन जानकारी लेने दिनांक 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा डॉ.