आरआई परीक्षा घोटाले में कार्रवाई खबरगली EOW conducts raids at 19 locations in RI exam scam Raipur Chhattisgarh raipur news khabargali

रायपुर (खबरगली)  आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) परीक्षा घोेटाले की जांच करने के लिए 19 ठिकानोें में छापेमारी की। यह कार्रवाई घोेटाले में शामिल अफसरों के 7 जिलों में आवास पर की गई है। इसमें रायपुर के 10, सरगुजा के 4, गरियाबंद, बेमेतरा, बिलासपुर, कांकेर और बस्तर के १-१ ठिकाने शामिल हैं।