Availability of employment in the mining sector of Chhattisgarh is providing relief to the youth of the state from the sting of migration

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ भारत के उन राज्यों में से एक है जो खनिज संपदा से समृद्ध है। खनन उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उद्योग न केवल राज्य को राजस्व प्रदान करता है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करता है। आइए देखें कि क्या सचमुच खनन उद्योग ने राज्य को अन्य पलायन-पीड़ित राज्यों की तुलना में अलग दिशा दी है।