चाचा ससुर और साली की मौत

कोरबा (खबरगली) कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने ससुराल में घुसकर चाचा ससुर और अपनी साली पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोली चलने की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा की है।