चांद-मंगल पर भी ले जाएगा

वाशिंगटन (खबरगली) एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। उसने मंगलवार सुबह पांच बजे टेक्सास के बोका चिका से दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप रॉकेट का 11वां सफल परीक्षण किया। दुनिया के आधे हिस्से का चक्कर लगाने के बाद बूस्टर रॉकेट से अलग हो गया, जिसे 10 मिनट बाद ही मेक्सिको की खाड़ी में सुरक्षित उतार लिया गया। 

रॉकेट ने अंतरिक्ष में डमी स्टारलिंक सैटेलाइट छोड़े और इंजन को दोबारा चालू करने का परीक्षण पूरा किया। यह चांद और मंगल मिशन के लिए जरूरी है। इसके बाद स्टारशिप रॉकेट वायुमंडल की गर्मी का सामना करते हुए हिंद महासागर में उतरा।