जगदलपुर (खबरगली) बस्तर संभाग में सोमवार को दिनभर आसमान घने बादल छाये रहे, देर शाम को बारिश शुरू हुई, और मूसलाधार बारिश का सिलसिला पूरी रात चलता रहा, मंगलवार को भी बारिश अनवरत जारी है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, 2 जगह एक कांगेरवेल्ली नेशनल पार्क एवं झीरम गांव के पास सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे बस्तर जिले को सुकमा से जोडऩे वाली नेशनल हाइवे 30 पूरी तरह से बीती रात से बंद है। दंतेवाड़ा में भी लगातार बारिश के कारण इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। दंतेवाड़ा में लगातार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, झोडिय़ांबाडम पंचायत मुख्यालय से कट गय
- Today is: