छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में ED की बड़ी छापेमारी

रायपुर (खबरगली) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कथित रिश्वतखोरी और भारी अनियमितताओं से जुड़े एक बड़े मामले में बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों में एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुख्यालय से विशेष रूप से भेजी गई ईडी की टीमें इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रही हैं। देशभर में एक साथ की गई इस कार्रवाई से मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।