Concept of art education and art integration at school level

कला शिक्षिका नमिता गार्गी का अग्र लेख

ख़बरगली@साहित्य डेस्क

कला समेकित शिक्षा का तात्पर्य विभिन्न प्रकार की कलाएं जैसे दृश्य कला प्रदर्शन कला, साहित्य कला, शिक्षण अधिगम या सिखाने की प्रक्रिया है जो पाठ्यक्रम को और मजेदार बनाती है, कला कक्षा कक्ष में सीखने का आधार बन जाती है। अगर पाठ्यक्रम में कला का समावेश हो तो इसमें विशेष रूप से अमूर्त अवधारणा को स्पष्ट करने में मदद मिलती है विषय वस्तु को तार्किक, विद्यार्थी केन्द्रित और अर्थ पूर्ण तरीके से जोड़ने का कार्य करती है। कला को केंद्र बिंदु में रखकर गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषाओं को तथा उनकी अमूर्त अवधारणाओं के बीच