Controversy over the form of Ganesh idols in Raipur

रायपुर (खबरगली) गणेश प्रतिमाओं के स्वरूप में बदलाव को लेकर छत्तीसगढ़ में विवाद गहराता जा रहा है। रायपुर में कुछ स्थानों पर पारंपरिक स्वरूप से हटकर कार्टूननुमा या आकर्षक अंदाज में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं, जिस पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। सोमवार को सर्व हिंदू समाज ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए ऐसी प्रतिमाओं का तत्काल विसर्जन और आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भगवान की प्रतिमाओं में किसी अन्य का स्वरूप दिखाना पाप